ब्यूरो- संजय मित्तल
Ghaziabad News: गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा के दौरान बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था और बारिश के मौसम में ड्यूटी को प्रभावी ढंग से निभाने के लिए ट्रैफिक पुलिस को खास बरसात किट वितरित की गई है। आज बुधवार को एडीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद के नेतृत्व में 200 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को रेनकोट, रेन बूट और रेन हैट वाली किट सौंपी गई।
Ghaziabad News: ट्रैफिक दबाव के बीच बारिश की चुनौती
पत्रकारों से बात करते हुए एडीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद ने बताया कि हर साल कांवड़ यात्रा के दौरान भारी भीड़ और ट्रैफिक दबाव के बीच बारिश की चुनौती होती है। इस बार पुलिसकर्मियों को पहले से तैयार रखने के लिए यह पहल की गई है। उन्होंने बताया कि बारिश में ड्यूटी करना बेहद मुश्किल होता है। यह किट पुलिसकर्मियों की सुरक्षा और सुविधा दोनों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।
Ghaziabad News: पुलिसकर्मियों ने की सराहना
एडीसीपी सच्चिदानंद ने ये भी बताया कि भविष्य में और अधिक किट भी वितरित की जाएंगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा कर्मचारियों को इसका लाभ मिल सके। वहीं दूसरी तरफ पुलिसकर्मियों ने भी राहत की सांस लेते हुए किट की गुणवत्ता की सराहना की है। उनका कहना है कि इस तरह की सुविधाएं उनके काम को और बेहतर बनाने में मदद करती हैं। किट में शामिल रेनकोट और बूट उच्च गुणवत्ता के हैं, जो भारी बारिश में भी सुरक्षा प्रदान करेंगे।
#Ghaziabad कांवड़ यात्रा और बारिश के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस को बांटी गई 200 बरसात किट pic.twitter.com/YXKiZQ2hdz
— Lokhit Kranti News (@KrantiLokh53958) July 9, 2025