Lokhitkranti

Ghaziabad News: लोनी के राहुल बैंसला ने अमेरिका में जीता स्वर्ण पदक, गांव में जश्न का माहौल

Ghaziabad News

Ghaziabad News: गाज़ियाबाद जिले के लोनी क्षेत्र के गनोली गांव के रहने वाले राहुल बैंसला ने अमेरिका में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पुलिस एवं फायर खेलों में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतकर देश और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर लोनी समेत समस्त क्षेत्र में गौरव और उत्सव का माहौल है।

Ghaziabad News: देशभर से शुभकामनाएं

राहुल बैंसला के शानदार प्रदर्शन पर उन्हें देशभर से शुभकामनाएं और बधाइयाँ मिल रही हैं। ग्रामीणों ने मिठाइयाँ बाँटकर इस जीत का जश्न मनाया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसी के साथ भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंद किशोर गुर्जर ने राहुल की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि यह सफलता राहुल के कठिन परिश्रम, अनुशासन और देशभक्ति का परिणाम है। उन्होंने न केवल भारत का, बल्कि लोनी और गनोली गांव का भी नाम वैश्विक मंच पर रोशन किया है।

Ghaziabad News: युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बने राहुल

स्थानीय लोगों का मानना है कि राहुल की यह उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। उन्होंने दिखा दिया कि लगन और मेहनत से कोई भी सपना हकीकत में बदला जा सकता है। खेलों के माध्यम से उन्होंने यह साबित कर दिया कि भारतीय प्रतिभा किसी से कम नहीं है।

Ghaziabad News: गांव में जश्न का माहौल

वहीं दूसरी तरफ राहुल की जीत से गनोली गांव में जश्न का माहौल है। ग्रामीणों ने मिठाइयाँ बाँटी और एकजुट होकर उनकी सलामती और सफलता की कामना की। क्षेत्रवासियों को उम्मीद है कि राहुल आगे भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ऐसे ही प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करते रहेंगे।

यह भी पढ़े:- Ghaziabad News: वार्ड 87 के ज्ञान खंड-4 में आठवें पार्क के निर्माण कार्य का शुभारंभ, पार्षद अनुज त्यागी के प्रयासों से होगा सुंदरीकरण

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?