Kawad Yatra 2025: सावन के पवित्र महीने में जहां हर ओर ‘बोल बम’ के जयकारे गूंज रहे हैं, वहीं बड़ौत-मुजफ्फरनगर कांवड़ मार्ग पर एक शिवभक्त ने भक्ति और प्रेम का ऐसा उदाहरण पेश किया है, जो हर किसी को प्रेरणा दे रहा है।
Kawad Yatra 2025: 121 लीटर गंगाजल की कांवड़
दरअसल, दिल्ली के नरेला निवासी राहुल कुमार ने हरिद्वार से 121 लीटर गंगाजल की कांवड़ उठाई है। यह सिर्फ एक धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि एक गहरी भावना और संकल्प की कहानी है। राहुल का मानना है कि जब तक उनकी प्रेमिका आईपीएस अधिकारी नहीं बन जाती, तब तक वह हर साल कांवड़ यात्रा पर जाते रहेंगे।
Kawad Yatra 2025: आईपीएस बनने तक हर साल कांवड़ यात्रा
राहुल खुद इंटरमीडिएट तक पढ़े हैं, लेकिन उनकी प्रेमिका सिविल सेवा की तैयारी कर रही है। राहुल का सपना है कि वह एक दिन आईपीएस अधिकारी बने, और इसी उद्देश्य से वह भोलेनाथ से आशीर्वाद मांगने निकले हैं। इस बार यह उनकी चौथी कांवड़ यात्रा है। इससे पहले वह 101 लीटर गंगाजल की कांवड़ ला चुके हैं। इस बार उन्होंने 220 किलोमीटर की दूरी तय कर 121 लीटर जल के साथ यह कठिन यात्रा शुरू की है।
राहुल का कहना है कि मैं उसी दिन शादी करूंगा, जिस दिन मेरी प्रेमिका आईपीएस बनकर लौटेगी। इस कठिन यात्रा में राहुल के साथ उनके मित्र नंदलाल बाइक से सहयोग कर रहे हैं। दोनों ‘बोल बम’ के जयघोष के साथ शिवभक्ति में लीन हैं। वहीं कांवड़ मार्ग पर राह चलते श्रद्धालु राहुल की तपस्या और प्रेम के इस संगम से प्रभावित हो रहे हैं। कई लोग इसे ‘सच्चे प्रेम की भक्ति’ कह रहे हैं।
यह भी पढ़े:- UP Politics : सपा मुखिया ने की सीएम योगी से मांग कहा- ‘कांवड़ियों के पैर दबाने के लिए CO- SDM हो तैनात…’