Ghaziabad News: गाजियाबाद जिला न्यायालय में आज एक बड़ा हादसा टल गया जब कोर्ट परिसर में मौजूद एक लिफ्ट अचानक बीच मंजिल में रुक गई। लिफ्ट में वकीलों समेत करीब आधा दर्जन लोग सवार थे। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई, लेकिन बाहर मौजूद अन्य सतर्क वकीलों ने तत्परता दिखाते हुए लिफ्ट का दरवाजा खोलकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।
Ghaziabad News: कोर्ट परिसर की व्यवस्था पर उठे सवाल
इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, परंतु लिफ्ट के बार-बार फेल होने से कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय वकीलों का कहना है कि यह लिफ्ट पहले भी कई बार तकनीकी खामियों के कारण रुक चुकी है, लेकिन अभी तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है।
गाजियाबाद-जिला कोर्ट में लिफ्ट पहली मंजिल पर फंसी,
कई वकील लिफ्ट के अंदर फंसे
कोर्ट परिसर में मची रही अफरातफरी,
गाजियाबाद की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट का मामला #Ghaziabad@ghaziabadpolice pic.twitter.com/S9dic4lmrB
— Lokhit Kranti News (@KrantiLokh53958) July 8, 2025
Ghaziabad News: वकीलों ने उठाई जांच की मांग
वकीलों ने कोर्ट प्रशासन से मांग की है कि लिफ्ट की जल्द से जल्द तकनीकी जांच और उचित मरम्मत कराई जाए। उनका कहना है कि कोर्ट में आने वाले आम नागरिकों, वकीलों और कर्मचारियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और इस तरह की घटनाएं बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती हैं। फिलहाल, घटना के बाद कोर्ट प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, जिससे वकीलों में नाराजगी देखी जा रही है।