Lokhitkranti

Ghaziabad News : IAMR पत्रकारिता विभाग में BAJMC बैच (2022-25) का फेयरवेल, मिस फेयरवेल बनी ‘मुस्कान शर्मा’

Ghaziabad News

Ghaziabad News : आईएएमआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने बीएजेएमसी (2022-25) स्नातक बैच के लिए विदाई समारोह “फाइनल फुटप्रिंट” का भव्य आयोजन किया। यह कार्यक्रम भावनाओं, उत्साह, और सुनहरी यादों से भरा एक यादगार अवसर रहा, जिसने छात्रों के शैक्षणिक जीवन के एक महत्वपूर्ण अध्याय का समापन किया।

Ghaziabad News : मिस फेयरवेल बनी मुस्कान शर्मा

समारोह के दौरान छात्रों ने अपनी यात्रा को साझा किया और नए अवसरों की ओर कदम बढ़ाने की तैयारी की। इस अवसर पर संकाय सदस्यों ने छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम की विशेष उपलब्धियों में मुस्कान शर्मा को ‘मिस फेयरवेल’ और विश्वजीत कुमार झा को ‘मिस्टर फेयरवेल’ चुना गया। उन्हें उनकी प्रतिभा, व्यवहार, और विभाग में योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

WhatsApp Image 2025 07 08 at 2.44.23 PM

Ghaziabad News : विभागाध्यक्ष ने दी भविष्य की शुभकामनाएँ

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष सचिन गोस्वामी ने कहा कि हमारे छात्रों को विदा करना गर्व और भावनात्मक क्षण दोनों हैं। हमें विश्वास है कि वे जिस सीख और अनुभव के साथ यहां से जा रहे हैं, वह उन्हें आगे के जीवन में सशक्त बनाएगा। हम उन्हें भविष्य की शुभकामनाएँ देते हैं। कार्यक्रम के दौरान छात्रों और शिक्षकों के बीच के रिश्ते और भी प्रगाढ़ हुए। आयोजन ने छात्रों को उनकी भावी यात्रा के लिए प्रेरित किया और यह सुनिश्चित किया कि वे अपने संस्थान की गौरवशाली विरासत को आगे बढ़ाएं।

यह भी पढ़े:- Ghaziabad News : रोटरी क्लब न्यू गाजियाबाद द्वारा 50 क्षय रोगियों को गोद लेकर किया जाएगा 6 माह तक पुष्टाहार वितरण

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?