Lokhitkranti

Ghaziabad News : बूंद-बूंद पानी को तरस रहे इस सोसायटी के लोग, 1500 परिवार का हाल हुआ बेहाल

Ghaziabad News

Ghaziabad News : राजनगर एक्सटेंशन स्थित केडब्ल्यू सृष्टि सोसायटी में पिछले छह दिनों से जलापूर्ति पूरी तरह से ठप पड़ी है, जिससे सोसायटी के लगभग 1500 से अधिक परिवार गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं। गर्मी और उमस के इस मौसम में जल संकट से त्रस्त निवासियों ने जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर बिल्डर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Ghaziabad News : बोतलबंद पानी पर निर्भर लोग

स्थानीय निवासियों के अनुसार, सोसायटी में नहाने, सफाई और पीने के पानी की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। हालात ऐसे हैं कि लोगों को पीने के लिए बोतलबंद पानी खरीदना पड़ रहा है। मांग इतनी बढ़ गई है कि आसपास की दुकानों में भी पानी की बोतलों का स्टॉक खत्म होने लगा है।

Ghaziabad News : बिल्डर नहीं दे रहा कोई जवाब

एफ टॉवर निवासी प्रवीण प्रधान ने बताया कि प्रारंभिक दिनों में बिल्डर ने कुछ पानी के टैंकर भेजे थे, लेकिन वे नाकाफी साबित हुए। अब टैंकर भी नहीं आ रहे और बिल्डर की ओर से कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की गई है। वहीं सोसायटी के जनरल मैनेजर आर.पी. मिश्रा से संपर्क की कोशिशें भी विफल रहीं, कोई जवाब नहीं मिल सका।

Ghaziabad News : बोरवेल में गड़बड़ी, टैंक में जमी रेत

जानकारी के अनुसार, सोसायटी में कुल पांच बोरवेल हैं, जिनमें से केवल दो ही वर्तमान में पूरी तरह कार्य कर रहे हैं। एक बोरवेल पूरी क्षमता से नहीं चल रहा और एक पूरी तरह बंद हो चुका है, जबकि एक बोरवेल पहले ही सूख चुका है। कम बोरवेल की वजह से पानी की टंकियां खाली हो गई हैं और उनमें रेत जम गई है, जिससे फ्लश सिस्टम और पाइपलाइन चोक हो गई हैं।

Ghaziabad News : पानी की गुणवत्ता पर उठे सवाल

निवासियों ने यह भी बताया कि कुछ महीने पहले सोसायटी में पानी की गुणवत्ता की जांच के दौरान बैक्टीरिया पाए गए थे। सरकारी एजेंसियों द्वारा जांच के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। इसके बावजूद, बिल्डर जल आपूर्ति जैसे मूलभूत मुद्दे को गंभीरता से नहीं ले रहा है।

यह भी पढ़े:- Ghaziabad News : शातिराना अंदाज में पुलिस ने लूटेरे को किया गिरफ्तार, पैसा कमाने के लिए करता था स्नैचिंग

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?