Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले के लोनी क्षेत्र में फुटपाथ पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ नगर पालिका ने रविवार को सख्त कार्रवाई की। नगर पालिका की टीम ने पुलिस बल के साथ मिलकर लोनी तिराहा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया।
Ghaziabad News : तत्काल हुई कार्रवाई
आपको बता दें कि ये कार्रवाई प्रकाशित एक समाचार रिपोर्ट के बाद की गई, जिसमें कहां चलें… फुटपाथ पर अतिक्रमण, सड़क पर वाहन शीर्षक से फुटपाथ पर अवैध कब्जों और आम जनता को हो रही समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया था। जिसका संज्ञान लेते हुए अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर तत्काल अभियान शुरू किया। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी कृष्ण कांत मिश्रा के निर्देश पर सफाई निरीक्षक संजीव अवाना के नेतृत्व में अभियान चलाया गया।
Ghaziabad News : अतिक्रमण करने वालों के बीच मचा हड़कंप
अभियान के तहत टीम ने लोनी तिराहा के पास फुटपाथ पर लगे रेहड़ी, ठेली और अस्थायी काउंटरों को हटाया। जैसे ही कार्रवाई शुरू हुई, अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मच गया और कई दुकानदार अपना सामान समेटकर भागते नजर आए। लगभग एक घंटे तक चले इस अभियान में कई सामान जब्त किए गए और मौके पर जुर्माना भी वसूला गया। अधिशासी अधिकारी मिश्रा ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और भविष्य में दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत नोटिस जारी कर समन शुल्क भी वसूला जाएगा।
यह भी पढ़े:- UP News : प्रबन्ध निदेशक ने शामली में की समीक्षा बैठक, कांवड़ यात्रा और विद्युत आपूर्ति को लेकर दिए सख्त निर्देश