Ghaziabad News : बस कुछ दी दिनों बाद सावन महीने में शुरु होने वाली कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ खुद ही कमान अपने हाथों में लेकर लगातार अधिकारियों संग बैठक कर रहे हैं। विशेष रुप से गाजियाबाद जिले में सीएम योगी व्यवस्था का जायजा हेलीकॉप्टर से निरीक्षण कर ले रहे है।
Ghaziabad News : किया गया 123 बीटों का निर्धारण
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गाजियाबाद में कांवड़ रूट पर पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 123 बीटों का निर्धारण किया है। जिसके अंतर्गत प्रत्येक बीट में एक दारोगा और दो सिपाहियों की तैनाती होगी। जिनके कंधों पर करीब 800 मीटर के दायरे की जिम्मेदारी होगी।
Ghaziabad News : पीआरवी भी रूट पर रहेंगी तैनात
इस व्यवस्था को लेकर पुलिस आयुक्त जे रविंदर गौड का कहना है कि कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराने के लिए तैयारी की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। साथ ही CCTV के जरिए कड़ी निगरानी की जा रही है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि मेरठ तिराहे पर भी ट्रैफिक कंट्रोल रूम काम करेगा। साथ ही पीआरवी भी रूट पर कई जगह तैनात रहेंगी। आपको बता दें कि जिले में लगभग 80 किमी का कांवड़ रूट है। जिसकी निगरानी के लिए इस बार बीट व्यवस्था भी लागू की गई है। जो पहली बार होने जा रही है। जिसमें पुलिसकर्मियों की तैनाती 24 घंटे रहेगी।