Lokhitkranti

UP Politics : सपा मुखिया ने की सीएम योगी से मांग कहा- ‘कांवड़ियों के पैर दबाने के लिए CO- SDM हो तैनात…’

UP Politics

UP Politics : उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासनिक आदेशों पर सियासत गर्म हो गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सरकार को कांवड़ यात्रियों के लिए भोजन और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने पर ध्यान देना चाहिए, न कि दुकानों पर मालिकों के नाम प्रदर्शित कराने जैसे ‘दिखावटी’ आदेशों पर।

UP Politics : मीडियाकर्मियों से क्या बोले अखिलेश ?

पत्रकारों से बातचीत करते हुए अखिलेश ने कटाक्ष भरे अंदाज़ में कहा कि अगर सरकार वाकई सेवा करना चाहती है, तो डीएम, एसपी को कांवड़ यात्रियों के लिए भोजन व्यवस्था में लगाना चाहिए और सीओ, एसडीएम को उनके पैर दबाने के लिए नियुक्त कर देना चाहिए। यही हमारी वैदिक परंपरा है। न्होंने यह भी सवाल उठाया कि क्या भक्तों की सेवा केवल प्रचार तक सीमित रह गई है? कांवड़ियों के लिए जिस गलियारे की बात की जा रही थी, उसे अब तक क्यों नहीं बनाया गया? सरकार को स्थायी बुनियादी ढांचे पर ध्यान देना चाहिए जो इन श्रद्धालुओं को वास्तविक सुविधाएं दे सके।

UP Politics : उत्तर प्रदेश सरकार की नई गाइडलाइन

इस बीच, कांवड़ यात्रा मार्गों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार और फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FSDA) ने नई गाइडलाइन जारी की है। अब दुकानों पर दुकानदार का व्यक्तिगत नाम प्रदर्शित करना अनिवार्य नहीं होगा। इसके स्थान पर केवल दुकान का नाम लिखना आवश्यक होगा।

यह भी पढ़े:- Kawad Yatra 2025 : गाजियाबाद नगर निगम द्वारा लगाया जाएगा अपना कांवड़ शिविर, प्रतिदिन 20,000 कांवड़ियों के लिए होगी भंडारे की व्यवस्था

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?