Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले में पुलिस आए दिन बदमाशों को गिरफ्तार कर शांति व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास में जुटी है। इसी क्रम में थाना साहिबाबाद पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे अपराधी संजय पुत्र राम प्रसाद निवासी शहीद नगर को गिरफ्तार कर लिया है।
Ghaziabad News : मुखबिर की सूचना पर मिली कामयाबी
आरोपी इतना शातिर था कि बार-बार अपनी लोकेशन बदल पुलिस को गुमराह कर रहा था। लेकिन पुलिस ने बड़े ही शातिराना अंदाज में मैनुअल इनपुट और मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान आरोपी को लोहिया गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ पहले से ही लूट, स्नेचिंग और अवैध हथियारों से जुड़ी घटनाओं के कई मुकदमे दर्ज हैं।
Ghaziabad News : पुलिस ने मामले में क्या बताया ?
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी संजय थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र में रह रहा था। जो पैसा कमाने के लिए लूट व छिनैती की घटनाओं को अंजाम दिया करता था। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की गई तो आरोपी ने कबूल किया कि वह आम लोगों को निशाना बनाकर अवैध हथियार के बल पर उन्हें लूटा करता है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी संजय के खिलाफ थाना साहिबाबाद में लूट और गैंगस्टर एक्ट के तहत 3 मुकदमे और थाना शालीमार गार्डन में लूट व आर्म्स एक्ट के तहत 2 मुकदमे दर्ज कर आगे की कार्रवाई करना शुरु कर दिया है।
यह भी पढ़े:- Ghaziabad News : घर के बाहर खड़ी कार पर नकाबपोश बदमाशों का हमला, CCTV आया सामने