Lokhitkranti

Ghaziabad News : हिंडन एयरपोर्ट पर सीएम योगी ने ली अधिकारियों से कांवड़ यात्रा मार्ग की जानकारी, हेलीकॉप्टर से किया निरीक्षण

Ghaziabad News

Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए लगातार अधिकारियों संग बैठक कर रहे है। ताकि कांवड़ यात्रा माग पर किसी भी कांवड़िये को किसी भी तरह की कोई परेशान ना हो। इसी क्रम में बीते दिन सोमवार को बिजनौर जाने से पहले सीएम योगी विमान से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों संग कांवड़ यात्रा मार्ग की हवाई निगरानी की। एयरपोर्ट पर अफसरों ने सीएम योगी को बताया कि सभी तैयारी पूरी हैं, 11 जुलाई को रूट डायवर्जन प्लान लागू किया जाएगा।

Ghaziabad News : मीट की दुकानें बंद

अधिकारियों ने सीएम योगी को बताया कि मंदिरों, कांवड़ मार्ग पर सुरक्षा कड़ी है। सभी मीट की दुकानें बंद करा दी गईं हैं। लाइट, शिविरों पर काम जारी है। इस दौरान सीएम योगी ने हिंडन एयरपोर्ट से बिजनौर तक हेलीकॉप्टर द्वारा पूरे कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों को यात्रा की सुचारू व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुरक्षा और आस्था के सम्मान को सुनिश्चित करने के लिए कड़े दिशा-निर्देश दिए। सीएम ने खानपान की वस्तुओं को अपवित्र करने जैसी कुचेष्टा करने वालों के विरुद्ध सख्ती बरतने के निर्देश दिये।

Ghaziabad News : अव्यवस्था फैलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

अधिकारियों संग बैठक कर सीएम ने निर्देश दिए कि ऐसे कृत्यों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि कांवड़ यात्रा की शुचिता पर कोई आंच न आए। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था फैलाने वालों को बख्शा न जाए, जिससे यात्रा का माहौल शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रहे।

वहीं दूसरी तरफ सीएम योगी ने पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड व अन्य अधिकारियों को निर्देश देते हुए साफ किया कि श्रद्धालुओं की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विश्राम स्थलों और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की जाए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने स्वयंसेवी संस्थाओं और सामाजिक संगठनों के सहयोग से इन व्यवस्थाओं को और मजबूत करने पर जोर दिया।

यह भी पढ़े:-

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?