ब्यूरो- मनोज मिश्रा
Meerut News : मेरठ के किला रोड पर सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। एडीजी आवास से महज कुछ कदम की दूरी पर स्थित दुकानों के एयर कंडीशनरों से कॉपर वायर चोरी कर ली गई। चौंकाने वाली बात यह है कि यह घटना जेल चुंगी पुलिस चौकी से केवल 15 मीटर की दूरी पर हुई, जिससे पुलिस की गश्त और निगरानी पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।
Meerut News : अब पढ़े पूरा मामला
बीती रात किला रोड पर स्थित लगभग 5 से 6 दुकानों के एसी को निशाना बनाकर सिरफिरे चोरों ने उसमें लगी महंगी कॉपर वायर निकाल ली। चोरी की इस घटना के बाद व्यापारियों में भारी नाराज़गी है। खासकर आशीष अग्रवाल, दीप मोबाइल वर्ल्ड और अन्य दुकानदारों ने मेडिकल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जेल चुंगी पुलिस चौकी पर विरोध जताया।
Meerut News : पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल
चोरी की जगह से पुलिस चौकी की निकटता के बावजूद इस तरह की घटना का हो जाना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा है। व्यापारियों का कहना है कि पुलिस यदि सजग होती, तो यह घटना रोकी जा सकती थी। फिलहाल, मामले में पुलिस ने जांच करना शुरू कर दिया है। मेडिकल थाना पुलिस आस-पास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। व्यापारियों की मांग है कि जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार कर उनके द्वारा चोरी की गई सामग्री को बरामद किया जाए।
वहीं दूसरी तरफ इस वारदात के बाद से स्थानीय व्यापारियों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि अगर एडीजी निवास और पुलिस चौकी के इतने पास चोरी हो सकती है, तो आम जनता की सुरक्षा का क्या होगा?
यह भी पढ़े:- Meerut News : गाजियाबाद से ड्यूटी कर लौट रहे सिपाही की सड़क हादसे में मौत, विभाग में दौड़ी शोक की लहर