ब्यूरो- फारूक सिद्दीकी
Ghaziabad News : गाज़ियाबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान दो शातिर घरफोड़ चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए गहनों और नकदी समेत कई सामान बरामद किया है।
Ghaziabad News : बंद घरों को निशाना बनाकर करते थे चोरी
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने 6 जोड़ी टॉप्स, 1 जोड़ी झूमकी, 2 अंगूठियां, 1 सोने की चेन, और ₹7,000 नकद बरामद किए हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोनों आरोपी इलाके में बंद घरों को निशाना बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। गिरफ्तारियों के बाद पूछताछ में कई अहम जानकारियाँ सामने आई हैं और उम्मीद की जा रही है कि इससे अन्य चोरी की वारदातों का भी खुलासा होगा।
Ghaziabad News : स्थानीय लोगों ने सराहा पुलिस का प्रयास
शालीमार गार्डन थाना पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई को स्थानीय नागरिकों ने सराहनीय कदम बताया है। क्षेत्र में बीते कुछ समय से हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए यह गिरफ्तारी लोगों में विश्वास बहाल करने वाली मानी जा रही है। फिलहाल, पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ से संकेत मिले हैं कि इस गिरोह में और भी सदस्य शामिल हो सकते हैं। पुलिस उन तक पहुंचने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़े…