Lokhitkranti

Ghaziabad News: कौन हैं वृंदा अग्रवाल? जिन्होंने किया CA फाउंडेशन में टॉप; जानिए इनकी इस सफलता का राज

Ghaziabad News: राजनगर एक्सटेंशन स्थित वीवीआईपी सोसायटी की रहने वाली वृंदा अग्रवाल ने सीए फाउंडेशन परीक्षा में ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल कर न केवल गाजियाबाद, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश को गौरवान्वित किया है। खास बात यह है कि यह उनकी पहली ही कोशिश थी। वृंदा ने 90.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर यह कीर्तिमान रचा है।आपको बता दें की वहीं, उनकी बड़ी बहन तुलसी अग्रवाल ने भी चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए) इंटरमीडिएट परीक्षा में गाजियाबाद में पहला स्थान हासिल किया है। तुलसी ने कुल 600 अंकों में से 404 अंक प्राप्त किए हैं। दोनों बहनों की इस उपलब्धि ने परिवार के साथ-साथ पूरे शहर को गर्व से भर दिया है।

घंटो की पढ़ाई करके हासिल किया ये मुकाम

Untitled design 2025 07 07T144800.708

Ghaziabad News: वृंदा के पिता नितिन कुमार एक टैक्स एडवोकेट हैं। उन्होंने बताया कि वृंदा ने 12वीं की परीक्षा के साथ ही सीए फाउंडेशन की तैयारी शुरू कर दी थी। परीक्षा खत्म होते ही उन्होंने पूरी तरह से सीए पर ध्यान केंद्रित कर दिया। खास बात यह है कि वृंदा ने किसी भी कोचिंग संस्थान की मदद नहीं ली, बल्कि सेल्फ स्टडी और यूट्यूब जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपनी तैयारी पूरी की। उनके पिता ने भी पढ़ाई में मार्गदर्शन किया। वही वृंदा ने बताया कि उन्होंने प्रतिदिन 7 से 8 घंटे नियमित रूप से पढ़ाई की। ICAI के सिलेबस पर केंद्रित रहकर उन्होंने पूरे मन से मेहनत की, जिसका परिणाम देशभर में पहला स्थान बनकर सामने आया। आपको बता दें की तुलसी अग्रवाल ने भी अपनी सफलता का श्रेय अनुशासन, निरंतरता और परिवार के सहयोग को दिया। उन्होंने कहा कि मां रुचि अग्रवाल ने पढ़ाई के दौरान हमेशा प्रोत्साहित किया और सकारात्मक वातावरण बनाए रखा। पिता नितिन कुमार ने कहा, “मुझे अपनी दोनों बेटियों पर गर्व है। यह उनकी मेहनत, लगन और आत्मनिर्भरता का परिणाम है। इनकी सफलता पूरे परिवार के लिए प्रेरणादायक है।गाजियाबाद के शैक्षिक इतिहास में यह एक सुनहरा अध्याय बन गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?