Lokhitkranti

Ghaziabad News: गौकशी करना पड़ा भारी, पुलिस ने मुठभेड़ में किया ढेर, अपराधी थे पुराने हिस्ट्रीशीटर

Ghaziabad News: थाना लोनी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। शनिवार रात गढ़ी सबलू रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें गोकशी, चोरी और नशा तस्करी जैसे संगीन मामलों में लिप्त दो वांछित बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें की पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ उस समय हुई जब स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पीछा करने पर उनकी बाइक फिसल गई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जवाबी कार्रवाई की और दोनों बदमाशों को घायल अवस्था में पकड़ लिया।

आरोपियों की पहचान

Ghaziabad News: गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिलशाद पुत्र सलीम और मुरसलीन उर्फ छोटन पुत्र अजीज के रूप में हुई है। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने कई संगीन अपराधों में संलिप्तता स्वीकार की है, जिनमें गोकशी, चोरी, गांजा तस्करी जैसे अपराध शामिल हैं। इनके खिलाफ हत्या, एनडीपीएस एक्ट, धोखाधड़ी और आर्म्स एक्ट के तहत भी कई मामले दर्ज हैं।

बरामद सामग्री

Ghaziabad News: 1. मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने निम्नलिखित सामग्री बरामद की:

2. दो तमंचे और कारतूस

3. नुकीली रॉड, रस्सी और छुरे

4. गोकशी के उपकरण

5. दिल्ली से चोरी की गई मोटरसाइकिल

क्षेत्र में मचा हड़कंप

Ghaziabad News: इस कार्रवाई के बाद इलाके में अपराधियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अब आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि उनके गिरोह से और कौन-कौन लोग जुड़े हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?