Ghaziabad News : सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के आधार पर विजयनगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। वीडियो में युवक खुलेआम हथियार लहराता हुआ दिखाई दे रहा था, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन सकता था।
Ghaziabad News : एसीपी ने दी क्या जानकारी ?
एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच के दौरान युवक की पहचान प्रताप विहार निवासी अभिषेक के रूप में हुई। पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस और स्थानीय सूत्रों की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि यह वीडियो पुराना है, लेकिन हाल ही में इसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। पुलिस ने इसे कानून-व्यवस्था से जुड़ा गंभीर मामला मानते हुए त्वरित रिपोर्ट दर्ज की और तत्काल कार्रवाई की।
फिलहाल, मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के वीडियो सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते हैं। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
यह भी पढ़े…