Lokhitkranti

Ghaziabad News : ध्वस्त हुई ग्रीन बेल्ट पर बनी मजार, मेयर बोली- ‘शिवलिंग हो या हनुमान मूर्ति धर्म के नाम पर कब्जा बर्दाश्त नहीं…’

Ghaziabad News

ब्यूरो- संजय मित्तल

Ghaziabad News : गाजियाबाद की मेयर सुनीता दयाल शनिवार को शहर के निरीक्षण पर निकलीं तो ग्रीन बेल्ट पर बनी एक अवैध मजार को देखकर उनका पारा चढ़ गया। मजार पर चढ़ाई गई हरी चादर और वहां मौलवी की उपस्थिति से नाराज़ होकर उन्होंने मौके पर ही नगर निगम अधिकारियों को मौलवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दे दिए। मेयर की इस कार्रवाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Ghaziabad News : मेयर का दिखा सख्त रुख
मेयर सुनीता दयाल जब ग्रीन बेल्ट क्षेत्र का निरीक्षण कर रही थीं, तो उन्होंने देखा कि सार्वजनिक भूमि पर अवैध रूप से एक मजार बनाई गई है और वहां धार्मिक गतिविधियां चल रही हैं। इस पर उन्होंने वहां मौजूद मौलवी से तीखे सवाल किए और कहा कि जब तुझे यहां से हटाया गया था, तो तू फिर क्यों आया? क्यों तूने यहां चादर चढ़ाई? इस दौरान मेयर ने स्पष्ट किया कि यह जमीन नगर निगम की है और उस पर किसी भी धर्म के नाम पर कब्जा नहीं करने दिया जाएगा चाहे शिवलिंग हो, हनुमान मूर्ति हो या मजार।

Ghaziabad News : नगर निगम की कार्रवाई
मेयर के निर्देश पर नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और मजार को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी। साथ ही, मजार की देखरेख करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए मेयर सुनीता दयाल ने कहा कि यह मजार अवैध रूप से बनाई गई थी और ग्रीन बेल्ट पर कब्जा किया गया था। हम इस तरह की किसी भी गैरकानूनी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेंगे। ग्रीन बेल्ट पर कोई धार्मिक ढांचा किसी भी धर्म का अवैध रूप से नहीं बनने दिया जाएगा।

https://x.com/KrantiLokh53958/status/1941369929154036132

वहीं दूसरी तरफ अब यह घटना शहरभर में चर्चा का विषय बन गई है। कुछ लोग मेयर की सख्त कार्यशैली की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे सांप्रदायिक दृष्टिकोण से भी देख रहे हैं। हालांकि, प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि यह कार्रवाई धर्म विशेष के खिलाफ नहीं, बल्कि अवैध कब्जों के खिलाफ है।

यह भी पढ़े…

Ghaziabad News : ग्रीन बेल्ट पर अवैध मजार देख भड़कीं मेयर सुनीता दयाल, वीडियो आया सामने, मौलवी के खिलाफ FIR के निर्देश

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?