Lokhitkranti

UP News : कांवड़ यात्रा और मोहर्रम से पहले SSP की बड़ी कार्रवाई, 54 पुलिसकर्मियों का किया तबादला

UP News

UP News : बरेली जिले में आगामी कांवड़ यात्रा और मोहर्रम जैसे संवेदनशील आयोजनों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए एसएसपी अनुराग आर्य ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। लंबे समय से रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात 54 पुलिसकर्मियों को फील्ड ड्यूटी पर भेजा गया है, जिनमें 28 इंस्पेक्टर और 26 उपनिरीक्षक (दरोगा) शामिल हैं। यह कदम जिले की कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और मौजूदा सुरक्षा चुनौतियों से निपटने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

UP News : हाई-प्रोफाइल वापसी और जिम्मेदारियां
निलंबन के बाद हाईकोर्ट के आदेश पर बहाल किए गए इंस्पेक्टर रामसेवक सिंह को क्राइम ब्रांच में जांच की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन पर पहले स्मैक तस्करी के एक मामले में नौ लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगा था।

WhatsApp Image 2025 07 05 at 10.53.30 AM

UP News : इन सभी के हुए प्रशासनिक फेरबदल
इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह को डीसीआरबी प्रभारी बनाया गया।

गिरीश प्रसाद को डीसीआरबी से हटाकर पुलिस लाइन में भेजा गया।

प्रदीप चतुर्वेदी को रिट सेल और सिंगल विंडो का चार्ज सौंपा गया।

धर्मेंद्र सिंह को मानवाधिकार और जन सूचना सेल की जिम्मेदारी दी गई।

राजेश कुमार को विशेष जांच प्रकोष्ठ व सीसीटीएनएस की कमान मिली।

हरपाल सिंह को एसएसपी का पीआरओ नियुक्त किया गया।

UP News : थानों और क्षेत्रीय तैनातियों में बदलाव
चमन सिंह को क्राइम इंस्पेक्टर, शीशगढ़ बनाया गया।

विपिन कुमार को बिथरी चैनपुर, और आदेश कुमार को हाफिजगंज में क्राइम इंस्पेक्टर की जिम्मेदारी दी गई।

सुधीर कुमार को भमोरा, देवेंद्र कुमार को किला, और भारत सिंह को सिरौली थाने में नई तैनाती मिली।

सुभाष कुमार को इज्जतनगर, जबकि सुदेश पाल सिंह को क्राइम इंस्पेक्टर, सीबीगंज नियुक्त किया गया है।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?