ब्यूरो- राहुल कुमार
Delhi News : उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास थाना पुलिस ने अपनी त्वरित और कर्तव्यनिष्ठ कार्रवाई से दो अलग-अलग मामलों में लापता हुए 13 वर्षीय दो नाबालिग बच्चों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया। यह कार्रवाई न सिर्फ बच्चों के परिवारों के लिए राहत लेकर आई, बल्कि स्थानीय लोगों में दिल्ली पुलिस के प्रति विश्वास भी और मजबूत हुआ।
इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व SHO इंस्पेक्टर राकेश यादव ने किया, जिन्होंने तत्परता दिखाते हुए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया। इस टीम में SI केशव दलाल, HC प्रताप ढाका, HC राहुल मालिक, HC अमित नैन, HC शोएब चौधरी, HC मोहित बाना, CT नीरज तोमर और CT मुकेश जैसे अनुभवी पुलिसकर्मी शामिल थे।
Delhi News : ये है पहला मामला
फिरोज नामक व्यक्ति ने अपने 13 वर्षीय भांजे तहसीम के अचानक लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की।
Delhi News : ये है दूसरा मामला
विनोद कुमार यादव ने अपने 13 वर्षीय भतीजे अखिल कुमार यादव उर्फ बंटी के किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाने की आशंका जताई थी। यह मामला भी पुलिस ने गंभीरता से लिया और संभावित अपहरण की दृष्टि से जांच तेज कर दी।
SHO राकेश यादव के निर्देश पर गठित टीम ने तकनीकी निगरानी, मानव स्रोतों और स्थानीय जानकारियों के आधार पर लगातार प्रयास करते हुए दोनों बच्चों को सुरक्षित बरामद किया। बरामदगी के बाद दोनों बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
Delhi News : पुलिस की तत्परता को मिली सराहना
स्थानीय निवासियों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इस त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की है। उन्होंने SHO राकेश यादव और उनकी टीम की कार्यकुशलता और संवेदनशीलता को सराहा, जिससे न केवल दो मासूमों की जिंदगी सुरक्षित हुई बल्कि समाज में सुरक्षा की भावना और गहरी हुई।