ब्यूरो।
संजय मित्तल
Ghaziabad News: वसुंधरा स्थित एमडब्ल्यूएस ताइक्वांडो एकेडमी ने एक बार फिर भारत को गौरवान्वित किया है। एकेडमी के चार होनहार खिलाड़ियों ने अमेरिका के बर्मिंघम शहर में 30 जून से 1 जुलाई 2025 तक आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण पदक और एक रजत पदक अपने नाम किया। आपको बता दें की इन खिलाड़ियों में तीन उत्तर प्रदेश पुलिस और एक राजस्थान पुलिस से संबंधित हैं। चारों खिलाड़ियों ने एमडब्ल्यूएस एकेडमी में कोच संदीप चौहान के मार्गदर्शन में कड़ा प्रशिक्षण लिया था।
पदक जीतने वाले खिलाड़ी
Ghaziabad News: 1. ऋषि राय (उत्तर प्रदेश पुलिस) – अंडर 68 किलो भार वर्ग – स्वर्ण पदक
2. न तेजस मिश्रा (उत्तर प्रदेश पुलिस) – अंडर 58 किलो भार वर्ग – स्वर्ण पदक
3. अनीसा असवाल (उत्तर प्रदेश पुलिस) – अंडर 57 किलो भार वर्ग – रजत पदक
4. जरनैल सिंह (राजस्थान पुलिस) – अंडर 80 किलो भार वर्ग – स्वर्ण पदक
कोच ने अपने खिलाड़ियों की उपलब्धि पर जताया गर्व
Ghaziabad News: कोच संदीप चौहान ने खिलाड़ियों की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा, “एक कोच के लिए इससे बड़ा गौरव का क्षण नहीं हो सकता जब उसके एथलीट अमेरिका जैसे मंच पर भारत का नाम रोशन करें। यह जीत केवल मेडल की नहीं बल्कि अनुशासन, मेहनत और समर्पण की भी है।”उन्होंने यह भी कहा कि भारत में ताइक्वांडो के युवा खिलाड़ियों को इन सीनियर एथलीट्स से प्रेरणा लेनी चाहिए और यह समझना चाहिए कि कठिन परिश्रम और अनुशासित जीवनशैली ही सफलता की कुंजी है।
अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का सम्मान
Ghaziabad News: एमडब्ल्यूएस एकेडमी की इस शानदार सफलता ने न केवल उत्तर प्रदेश और राजस्थान पुलिस का नाम ऊंचा किया है, बल्कि भारत को अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो मंच पर एक नई पहचान भी दिलाई है। इन खिलाड़ियों की जीत आने वाले युवा ताइक्वांडो खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणास्रोत बन गई है।