ब्यूरो- संजय मित्तल
Ghaziabad News : गाजियाबाद कलेक्ट्रेट परिसर में नमाज पढ़ने का मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। शुक्रवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे पर विरोध दर्ज कराते हुए चेतावनी दी कि यदि कलेक्ट्रेट परिसर में नमाज पढ़ी जाएगी, तो वे भी वहीं हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार सुबह से ही कलेक्ट्रेट परिसर में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और समूहों में बंटकर निगरानी करते रहे कि कहीं परिसर में जुमे की नमाज न अदा की जाए। कार्यकर्ताओं का कहना है कि कलेक्ट्रेट जैसे शासकीय परिसर में किसी भी धार्मिक क्रिया का आयोजन नहीं होना चाहिए, और यदि एक धर्म को इसकी अनुमति मिलती है तो दूसरे धर्म को भी उतना ही अधिकार मिलना चाहिए।
Ghaziabad News : कलेक्ट्रेट परिसर में पीएसी तैनाती
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने कलेक्ट्रेट परिसर में अतिरिक्त सुरक्षा के तहत पीएसी (प्रांतीय सशस्त्र बल) की तैनाती कर दी है। पूरे परिसर में पुलिस बल और खुफिया विभाग के अधिकारी भी मुस्तैद दिखे। जिला प्रशासन ने फिलहाल शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि मामले की जांच की जा रही है। बजरंग दल के स्थानीय संयोजकों ने मीडिया से बात करते हुए स्पष्ट कहा कि यदि प्रशासन इस तरह की गतिविधियों पर रोक नहीं लगाता, तो वे भी नियमित रूप से परिसर में धार्मिक पाठ करेंगे और यह सिलसिला तब तक जारी रहेगा जब तक न्यायसंगत कार्रवाई नहीं होती।
इस घटनाक्रम के बाद कलेक्ट्रेट परिसर और उसके आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। प्रशासन का कहना है कि कलेक्ट्रेट जैसे शासकीय कार्यालय में किसी भी प्रकार की सार्वजनिक धार्मिक गतिविधि की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए, जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे। फिलहाल मामले को लेकर प्रशासन की सतर्कता और सुरक्षा व्यवस्था लगातार जारी है।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : थाना टीला मोड़ के बाहर पत्रकार पर जानलेवा हमला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार