Lokhitkranti

Ghaziabad News : 11 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल, DCP सिटी ने सौंपीं नई जिम्मेदारियां, देखें लिस्ट…

Ghaziabad News

Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने और स्थानीय स्तर पर पुलिसिंग को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस विभाग ने एक अहम प्रशासनिक कदम उठाया है। डीसीपी सिटी धवल जायसवाल ने 11 उपनिरीक्षकों (दारोगाओं) का स्थानांतरण करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। इस फेरबदल का उद्देश्य थाना और चौकी स्तर पर निगरानी को बेहतर बनाना और आम जनता को और अधिक दक्ष व उत्तरदायी पुलिस सेवा प्रदान करना है।

Ghaziabad News : उपनिरीक्षकों की नई तैनाती की सूची
विनीत कुमार चौधरी – नंदग्राम थाना से स्थानांतरित होकर प्रताप विहार चौकी प्रभारी बनाए गए।
मानवेंद्र सिंह – डीसीपी सिटी के पीआरओ से स्थानांतरित होकर हल्का प्रभारी, पुराना बस अड्डा बने।
कुलवंत सिंह – सिहानी गेट थाना से स्थानांतरित होकर लोहिया नगर चौकी प्रभारी बनाए गए।
सतेंद्र कुमार बघेल – कोतवाली से स्थानांतरित होकर कैला भट्ठा चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई।
विक्रांत सिंह– नंदग्राम थाना से स्थानांतरित होकर मोरटा चौकी प्रभारी बनाए गए।
विकास कुमार – नंदग्राम थाना से लोहा मंडी चौकी प्रभारी नियुक्त किए गए।
राहुल दीक्षित – मधुबन बापूधाम थाना से स्थानांतरित होकर राजनगर सेक्टर-9 चौकी प्रभारी बनाए गए।
संजीव कुमार – विजयनगर थाना से नया बस अड्डा चौकी प्रभारी बने।
मनोज कुमार – विजयनगर थाना से स्थानांतरित होकर कचहरी चौकी प्रभारी बनाए गए।
जूली सिंह – पुराना बस अड्डा पिंक बूथ प्रभारी नियुक्त हुईं।
देवेश कुमार– अब डीसीपी सिटी के नए पीआरओ के रूप में कार्यभार संभालेंगे।

डीसीपी सिटी धवल जायसवाल का कहना है कि इस तरह के समयबद्ध प्रशासनिक फेरबदल से पुलिस की कार्यकुशलता बढ़ती है और जनता से संवाद व निगरानी में सुधार आता है।

यह भी पढ़े…

UP News : गोरखपुर में फिर हुई IPS अशोक जैन की वापसी, इस बार मिली ये जिम्मेदारी…

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?