Lokhitkranti

Noida News : सामाजिक सशक्तिकरण की अनूठी पहल: मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स और महिला सेवा शक्ति फाउंडेशन ने आम महिलाओं को दिया ‘स्टार’ जैसा मंच

Noida News : नोएडा के सेक्टर 18 में स्थित मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने अपने नए ज्वेलरी कलेक्शन के लॉन्च को खास बनाने के लिए एक प्रेरणादायक और सामाजिक रूप से सराहनीय पहल की। इस बार ब्रांड ने परंपरा से हटकर फिल्मी सितारों की जगह समाज सेवा में जुटी आम महिलाओं को मंच दिया, जो महिला सेवा शक्ति फाउंडेशन से जुड़ी हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल नए डिज़ाइनों को पेश करना था, बल्कि समाज को यह संदेश देना भी था कि हर महिला में ‘स्टार’ बनने की काबिलियत होती है – बस उसे एक मौका चाहिए। मालाबार ने यह पहल कर यह दिखा दिया कि ज्वेलरी केवल शोभा की चीज़ नहीं, बल्कि आत्मबल और आत्मगौरव का प्रतीक भी हो सकती है।

WhatsApp Image 2025 07 04 at 6.08.01 AM 1

Noida News : विशेष अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में महिला सेवा शक्ति फाउंडेशन की संस्थापक सरिता सती, ट्रस्टी दीपिका द्विवेदी और रीना जौहर प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं। इनके साथ फाउंडेशन से जुड़ी महिलाएं – स्वेता कनोजिया, शोभा नगर, गुंजन, जगजोत कौर, शिवानी सरदाना, और लकी – भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनीं। इन सभी महिलाओं ने मालाबार की खूबसूरत ज्वेलरी पहनकर प्रोफेशनल शूट में हिस्सा लिया और रैंप वॉक के ज़रिए अपने आत्मविश्वास और सुंदरता को प्रदर्शित किया।

Noida News : महिलाओं की आवाज़, महिलाओं की ताकत
फाउंडेशन की संस्थापक सरिता सती ने इस अवसर पर कहा कि हम मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के इस सहयोग के लिए हृदय से आभारी हैं। यह पहल न केवल महिलाओं को प्रोत्साहित करती है, बल्कि समाज को यह भी सिखाती है कि हर महिला खास है। ट्रस्टी दीपिका द्विवेदी ने कहा कि जब महिलाओं को एक दूसरे का सहयोग मिलता है, तो वे न केवल खुद आगे बढ़ती हैं बल्कि दूसरों को भी आगे ले जाती हैं। मालाबार जैसा ब्रांड अगर इस दिशा में साथ खड़ा होता है, तो बदलाव अवश्य आता है। रीना जौहर ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि सजना-संवरना सिर्फ दिखावे की बात नहीं, बल्कि आंतरिक शक्ति और आत्मसम्मान की अभिव्यक्ति है। आभूषण महिलाओं की आत्मा का श्रृंगार होते हैं।

WhatsApp Image 2025 07 04 at 6.08.00 AM 1

Noida News : सामाजिक संदेश के साथ ब्रांड की नई पहचान
इस इवेंट के माध्यम से मालाबार ने यह स्पष्ट किया कि उसका उद्देश्य केवल व्यापार नहीं, बल्कि समाज के साथ एक गहरा और मानवीय जुड़ाव भी है। ब्रांड की यह सोच आधुनिक भारत की उस तस्वीर को दर्शाती है जिसमें हर महिला की पहचान, आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता को प्राथमिकता दी जाती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?