Ghaziabad News: सावन माह की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है, और इसके साथ ही पवित्र कांवड़ यात्रा का आगाज़ भी होगा। हर साल की तरह इस बार भी हरिद्वार से जल लेकर कांवड़िए उत्तर भारत के विभिन्न शिवालयों की ओर बढ़ेंगे। इस दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर गाजियाबाद समेत दिल्ली, नोएडा, हापुड़, बुलंदशहर, मेरठ और बागपत जिलों की संयुक्त पुलिस बैठक बुधवार को गाजियाबाद में आयोजित की गई।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने किया डायवर्जन प्लान का ऐलान
![]()
Ghaziabad News: एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी और जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कांवड़ यात्रा के रूट, ट्रैफिक डायवर्जन और सुरक्षा इंतजामों पर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने जानकारी दी कि 11 जुलाई से कांवड़ मार्गों पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा और हाईवे को वन-वे या कांवड़ियों के लिए पूरी तरह बंद करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
NH-58 और गंगनहर पटरी मार्ग होंगे मुख्य मार्ग
Ghaziabad News: NH-58 और गंगनहर पटरी मार्ग दो मुख्य कांवड़ मार्ग होंगे। प्रशासन ने इन मार्गों पर विशेष निगरानी और सुविधा व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। रोडवेज बसों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है, जिससे आम जनता को कम से कम असुविधा हो।
300 ट्रैफिक कर्मियों की विशेष तैनाती
Ghaziabad News: ट्रैफिक के एडिशनल डीसीपी सच्चिदानंद ने बताया कि डायवर्जन प्लान पूरी तरह तैयार कर लिया गया है। हाईवे, प्रमुख चौराहों और कांवड़ मार्गों पर 300 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की अलग से ड्यूटी लगाई जाएगी। सभी जिलों में कंट्रोल रूम के जरिए कांवड़ियों और वाहनों की लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी।
डाक कांवड़ की रफ्तार पर ब्रेकर से लगाम
Ghaziabad News: डाक कांवड़ के तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने के लिए अस्थाई ब्रेकर लगाए जाएंगे। यह निर्णय सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से लिया गया है।
डीएम दीपक मीणा ने लिया व्यवस्थाओं का जायज़ा
Ghaziabad News: जिलाधिकारी दीपक मीणा ने खुद कांवड़ मार्गों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायज़ा लिया। उन्होंने नगर निगम और संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि गड्ढों और जलभराव की समस्या को 2-3 दिनों के भीतर ठीक किया जाए। बिजली के खंभों को पॉलिथीन से कवर किया जा रहा है ताकि करंट जैसी दुर्घटनाएं न हों।
शिविर सड़क से उचित दूरी पर लगेंगे
Ghaziabad News: प्रशासन ने कांवड़ शिविरों को सड़क से उचित दूरी पर लगाने का निर्देश दिया है ताकि यातायात में बाधा न आए और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। आपको बता दें की इस बार प्रशासन की ओर से कांवड़ यात्रा को पूरी तरह सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने की तैयारी की जा रही है। श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और सुचारू यातायात को लेकर सभी विभागों में तालमेल के साथ काम शुरू कर दिया गया है।