Ghaziabad News : गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना पुलिस ने एक सक्रिय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने इस गिरोह के मुखिया सद्दाम समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी के साथ ही वाहन चोरी की कई घटनाओं पर रोक लगने की उम्मीद जताई जा रही है।
Ghaziabad News : पुलिस ने दी क्या जानकारी ?
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 स्कूटी, 6 मोटरसाइकिल, और 10 चोरी किए गए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। टीला मोड़ पुलिस ने बाइक चोरी की शिकायत के बाद सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक पर सवार तीन युवकों को रोका गया। पूछताछ के दौरान उन्होंने चोरी की वारदातों में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद गिरोह के अन्य दो सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
Ghaziabad News : आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सद्दाम, नदीम, साजिद, समीर और सूरज के रूप में हुई है। इन पर दर्ज मुकदमों की संख्या चौंकाने वाली है। जिसमें समीर पर 12 मुकदमे, साजिद और सूरज पर 8-8 मुकदमे, नदीम और सद्दाम पर 6-6 मुकदमे दर्ज हैं। ये सभी आरोपी गाजियाबाद और आस-पास के इलाकों में वाहन और मोबाइल चोरी की घटनाओं में सक्रिय थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का सामान विभिन्न स्थानों से बरामद किया गया है। साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश भी जारी है। सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े…