Lokhitkranti

Ghaziabad News: नलों में नहीं सड़क पर बह रहा नगर निगम की पेयजल योजना का पानी

Ghaziabad News: नगर निगम के अधिकांश क्षेत्रों में पेयजल संकट बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर पेयजल योजनाओं की देखरेख और रखरखाव को लेकर प्रशासन के नुमाइंदों की उदासीनता भी लोगों की परेशानी बढ़ा रही है। आपको बता दें की वसुंधरा सेक्टर 15 में नगर निगम के भूमिगत जल भंडार (अंडरग्राउंड वॉटर रिज़र्वर) में आज तड़के सड़क पर बहने के कारण गंगाजल की खूब बर्बादी हुई जबकि बाहर नगर निगम द्वारा दीवारों पर पेंटिंग कर जल ही जीवन है का ढिंढोरा पीटा जा रहा है। वहीं इसी इलाके के लोग पानी को लेकर तरस रहे है कयोंकि लोगों के पीने का पानी सड़क पर बहकर बर्बाद हो रहा है, बावजूद इसके विभाग लापरवाह बना हुआ है।

बहते हुए पानी को देखकर भी लापरवाह रहा नगर निगम

Ghaziabad News: कई बार उपभोक्ता पेयजल संकट के चलते नगर निगम के खिलाफ धरना-प्रदर्शन तक कर चुके हैं। वही सड़कों पर पानी के बहते रहने से आम लोगों को सड़क पर चलने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। जब यह पीने का साफ़ पानी नाले में गिरना शुरू हुआ तो एक तरह से झरने का नजारा बन गया जबकि नगर निगम अच्छी तरह से जानता है कि पानी की कीमत अमूल्य है और इसे हर हाल में बचाना जरूरी है। आज एक्स पर शिकायत के बाद एक स्थानीय निवासी ने दूरभाष के माध्यम से नगर निगम के एरिया इंस्पेक्टर राजू को इसकी सूचना दी है। जानकारी के बाद राजू स्थल पर पहुँचे और पानी की इस बर्बादी को रुकवाने में मदद की। लोगों ने राजू जी का आभार व्यक्त किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?