Lokhitkranti

Meerut News : अवैध पिस्तौल के साथ इंस्टाग्राम रील बनाकर की वायरल, शाहरुख की तलाश में जुटी पुलिस

Meerut News

Meerut News : मेरठ के लोहिया नगर क्षेत्र में सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक इंस्टाग्राम रील ने पुलिस प्रशासन को सतर्क कर दिया है। वीडियो में एक युवक अवैध पिस्तौल के साथ एक युवती के साथ रील बनाता नजर आ रहा है। आरोपी की पहचान शाहरुख के रूप में हुई है, जो इलाके में पहले से ही दबंगई और अपराधिक गतिविधियों के लिए कुख्यात है।

Meerut News : आरोपी की तलाश में पुलिस
सोशल मीडिया पर जैसे ही शाहरुख की पिस्तौल के साथ बनाई गई वीडियो वायरल हुई, स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल बन गया। जानकारी मिलते ही पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। लोहिया नगर पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, शाहरुख और उसके कुछ साथी लंबे समय से क्षेत्र में दबंगई और डर का माहौल बनाए हुए हैं। कई बार मारपीट की घटनाएं भी हो चुकी हैं। इतना ही नहीं, पूर्व में भी शाहरुख के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कुछ पुलिसकर्मियों के साथ आरोपी के संबंध होने की भी बात सामने आई है, जिसे लेकर जांच की जा रही है।

फिलहाल, पुलिस अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और रील में दिख रहे हथियार की जांच कराई जा रही है कि वह असली है या नकली। यदि हथियार अवैध पाया गया, तो आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़े…

Meerut News :15,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती, ड्रोन से निगरानी और हाई अलर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था, जानें क्या है डीआईजी का कांवड़ यात्रा को लेकर प्लान ?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?