Ghaziabad News: पहली ही बारिश में गाज़ियाबाद पुलिस के हाईटेक कमिश्नरेट का सच सामने आ गया। मुरादनगर थाने में बारिश के बाद हुए भारी जलभराव ने पूरे परिसर को तालाब में तब्दील कर दिया। हालात इतने खराब हैं कि थाने में आने-जाने के लिए ईंटों को जोड़कर अस्थायी रास्ता बनाया गया है, जिससे किसी तरह अधिकारी व फरियादी भीतर प्रवेश कर सकें।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि थाने के अंदर तक पानी भरा हुआ है। पुलिसकर्मी कुर्सियों पर बैठे-बैठे अपने पैर ऊपर करके काम करने को मजबूर हैं। ऑफिस की हालत देखकर ऐसा नहीं लगता कि यह जिला गाजियाबाद का कोई आधुनिक थाना है, बल्कि मानो किसी गांव की बदहाल पंचायत हो।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि हर साल बरसात में यही हाल होता है लेकिन कभी कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया। वहीं, इस वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर शासन-प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग कह रहे हैं कि जब थानों का यह हाल है, तो आम जनता का क्या हाल होता होगा।
अगर आप इस वीडियो को देखना चाहते है तो क्लिक करे :
https://x.com/KrantiLokh53958/status/1939652435573915963
ये भी पढ़े :
Ghaziabad News: किन्नरों के बीच फिर सुलगता विवाद, थाने पहुंचे दोनों पक्ष, लगाए एक दूसरे पर आरोप