Lokhitkranti

Ghaziabad News: किन्नरों के बीच फिर सुलगता विवाद, थाने पहुंचे दोनों पक्ष, लगाए एक दूसरे पर आरोप

Ghaziabad News:  मोदीनगर में किन्नरों के बीच बधाई मांगने के अधिकार को लेकर चल रहा पुराना विवाद एक बार फिर उफान पर पहुंच गया। रविवार को इस विवाद ने नया मोड़ ले लिया जब दोनों गुट मोदीनगर थाने पहुंच गए और एक-दूसरे के खिलाफ जोरदार हंगामा किया।जानकारी के अनुसार, मोदीनगर क्षेत्र में किन्नर समुदाय के दो प्रमुख गुटों के बीच लंबे समय से क्षेत्रीय वर्चस्व को लेकर तनाव बना हुआ है। यह विवाद केवल मौखिक आरोप-प्रत्यारोप तक सीमित नहीं रहा, बल्कि चार महीने पूर्व इसी तनातनी के चलते ढोलक बजाने वाले युवक अलबक्ष की हत्या तक हो चुकी है।

किन्नरों ने लगाए एक दूसरे पर आरोप

Ghaziabad News: रविवार को मोदीनगर की किन्नर गोपाल अपने साथियों के साथ थाने पहुंची और आरोप लगाया कि किन्नर कलवा जबरन उनके क्षेत्र—कादराबाद व कलवा गांव—में बधाई वसूली कर रहा है। गोपाल ने यह दावा किया कि यह क्षेत्र उनका है और कलवा द्वारा की जा रही वसूली अवैध है। उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की। कुछ ही देर में किन्नर कलवा भी अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंच गई और गोपाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई और थाने परिसर में ही जमकर हंगामा होने लगा। स्थिति बिगड़ती देख मोदीनगर थाना प्रभारी (एसएचओ) मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत कराकर किसी तरह मामला सुलझाया।

थाना पुलिस ने दोनों पक्षों को सख्त चेतावनी देते हुए भविष्य में कानून व्यवस्था भंग करने पर कड़ी कार्रवाई की बात कही। साथ ही इस विवाद को लेकर प्रशासनिक स्तर पर समाधान निकालने की संभावना भी जताई गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?