Ghaziabad News: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) की प्रवर्तन जोन-दो की टीम ने शुक्रवार को मुरादनगर क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए 22 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया। इस कार्रवाई के दौरान तीन अवैध रूप से संचालित ओयो होटलों को भी सील कर दिया गया। आपको बता दें की प्राधिकरण की टीम बंबा रोड, शोभापुर-सैंथली मार्ग और शोभापुर बंबा असालनगर में पुलिस बल के साथ पहुंची, जहां अवैध प्लॉटिंग, मिट्टी भराई, सड़क निर्माण और चारदीवारी का निर्माण किया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान जिन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई, उनमें सुधीर चौधरी, संतोष कुमार, मुकेश त्यागी, आदेश त्यागी, सचिन त्यागी, योगेंद्र सिंह, सुधीर अग्रवाल और अनिल त्यागी शामिल हैं।
जेसीबी मशीनों से अवैध निर्माण किया ध्वस्त
Ghaziabad News: प्राधिकरण के अनुसार, बंबा रोड पर, शोभापुर-सैंथली मार्ग और असालनगर क्षेत्र में करीब 22 बीघा भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनी काटी जा रही थी। जीडीए की टीम ने इन सभी स्थानों पर चल रहे निर्माण, साइट ऑफिस और चारदीवारियों को जेसीबी मशीनों की मदद से ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई का विरोध करने की कोशिश भी की गई, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस बल ने विरोध करने वालों को खदेड़ दिया और शांति व्यवस्था बनाए रखी।
तीन ओयो होटल सील
Ghaziabad News: इसके अलावा मुरादनगर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित तीन ओयो होटलों पर भी प्राधिकरण ने कार्रवाई करते हुए उन्हें सील कर दिया। अधिकारियों के अनुसार, यह होटल बिना किसी वैध अनुमति के संचालित हो रहे थे, जिससे सुरक्षा और कानूनी नियमों का उल्लंघन हो रहा था।
जीडीए अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बिना अनुमोदन कॉलोनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि प्लॉट खरीदने से पहले कॉलोनी की वैधता की जांच अवश्य करें, अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है।