Lokhitkranti

UPPCL Ghaziabad: बिजली विभाग के अधिकारियों के लिए बढ़ी मुश्किलें, यूपीपीसीएल ने वेतन को लेकर अपनाया सख्त रुख

UPPCL Ghaziabad: उत्तर प्रदेश में विद्युत विभाग अब पूरी तरह से डिजिटल अनुशासन की दिशा में अग्रसर हो गया है। यूपी पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की हाजिरी को ऑनलाइन फेस अटेंडेंस सिस्टम से जोड़ने का निर्णय लिया है। पहले यह व्यवस्था केवल संविदा कर्मचारियों, बिजलीघर कर्मियों, लाइनमैन और अवर अभियंताओं के लिए लागू थी, लेकिन अब इसे वरिष्ठ अधिकारियों तक विस्तार दिया गया है। आपको बता की मुख्य अभियंता नरेश भारती ने जानकारी दी कि अब मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता, उपखंड अधिकारी सहित समस्त वरिष्ठ अधिकारी भी मोबाइल एप के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे। यह नई व्यवस्था अप्रैल माह से चरणबद्ध तरीके से लागू की जा रही थी, जिसे अब पूरी तरह से विभाग में अनिवार्य कर दिया गया है।

UPPCL Ghaziabad: उन्होंने बताया कि केवल उन्हीं अधिकारियों और कर्मचारियों को वेतन दिया जाएगा, जिनकी उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज होगी। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी बिजली संबंधित कार्य से फील्ड में है और कार्यालय नहीं आ पा रहा है, तो उसे मोबाइल एप के माध्यम से कारण दर्ज करना होगा। संबंधित नियंत्रक अधिकारी द्वारा उस कारण को स्वीकृति देने के बाद ही उसकी हाजिरी मान्य मानी जाएगी। इस कदम का उद्देश्य न सिर्फ कार्यालयीन अनुशासन और पारदर्शिता सुनिश्चित करना है, बल्कि यह भी तय करना है कि सभी अधिकारी समय पर कार्यस्थल पर उपस्थित रहें। इससे कार्यालयीन कार्यप्रणाली में सुधार आने की उम्मीद जताई जा रही है। यूपी पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष के स्पष्ट निर्देश हैं कि इस प्रणाली को सख्ती से लागू किया जाए और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही या अपवाद की कोई गुंजाइश न हो।

    ये भी पढ़े :

Meerut News: NHAI ने बढ़ाया सिवाया टोल पर टैक्स, 1 जुलाई से बढ़ेंगी कीमते, जानिए क्या रहेंगी नई दरें

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?