Viral Panditji :
आज के दौर में जब हर चीज़ डिजिटल होती जा रही है, तो भला पूजा-पाठ कराने वाले पंडित जी कैसे पीछे रहते? सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो इस बात को साबित करता है कि अब पंडित जी भी जमाने के साथ अपडेट हो गए हैं। पारंपरिक तरीके से पूजा कराने की छवि को तोड़ते हुए इस पंडित जी ने टेक्नोलॉजी की मदद से पूजा संपन्न कराई, जिससे सभी लोग हैरान रह गए। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर फैल रहा है और लोग इसे देखकर मुस्कुरा भी रहे हैं और सराहना भी कर रहे हैं।
Viral Panditji : जाने क्या हैं पूरी खबर ?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी घर में पूजा का आयोजन हो रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हैं। पंडित जी पूजा करवा रहे हैं, लेकिन खास बात यह है कि उनके हाथ में न कोई पूजा की किताब है और न ही कोई पर्चा। बल्कि, वह स्मार्ट वॉच के जरिए पूजा मंत्रों का उच्चारण करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, उन्होंने स्मार्ट वॉच में पूजा विधि से संबंधित फोटो या टेक्स्ट सेव किया हुआ है, जिसे देखकर वह मंत्र पढ़ रहे हैं। जैसे ही कैमरा पंडित जी की कलाई की ओर जाता है, लोगों को यह समझ आता है कि वह किताब की जगह अब डिजिटल डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी वजह से यह वीडियो लोगों को बेहद रोचक लग रहा है।ट
ये देखे वीडियों –
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://lokhitkranti.com/wp-content/uploads/2025/06/x-downloader.com_eS3xaf.mp4?_=1यह वीडियो @cute_taddy नाम के एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से पोस्ट किया गया है और कैप्शन में लिखा गया है – “अपडेटेड पंडित जी।” खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 14,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है और कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा, “पंडित भी अब बड़े आदमी हो गए हैं।” दूसरे ने लिखा, “टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल ऐसे ही कहते हैं।” किसी ने उन्हें ‘डिजिटल पंडित जी’ कहा तो किसी ने लिखा, “नई पीढ़ी के पंडित जी सच में काबिल-ए-तारीफ हैं।” यह वीडियो न सिर्फ मनोरंजन कर रहा है, बल्कि यह भी दिखा रहा है कि कैसे हर क्षेत्र में टेक्नोलॉजी ने अपनी जगह बना ली है—even धार्मिक कर्मकांडों में भी।
ये भी पढ़े-
Bihar News : पटना में दिनदहाड़े परिवार पर हुआ जानलेवा हमला, मां-बेटी की मौत
