Meerut News : भगवान परशुराम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक चांद कुरैशी ने सरेआम अपनी गलती के लिए माफी मांगी है। चांद कुरैशी ने हाथ में भगवान परशुराम की मूर्ति लेकर कहा कि उसने जानबूझकर ऐसा कुछ नहीं किया और वह अपने कृत्य पर शर्मिंदा है। इसके अलावा, उसने यह भी बताया कि जिस आईडी से अभद्र टिप्पणी की गई थी, उसे वह ब्लॉक कर देगा। माफी के बाद, चांद ने “जय श्री परशुराम” का नारा भी लगाया।
Meerut News : सोशल मीडिया पर की थी टिप्पणी
चांद कुरैशी ने सोशल मीडिया पर भगवान परशुराम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी, जो राष्ट्रीय परशुराम परिषद के फेसबुक पेज से उसकी आईडी से की गई थी। इस पर ब्राह्मण समाज में रोष उत्पन्न हो गया, जिसके बाद परिषद ने मेरठ पुलिस और यूपी डीजीपी को शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए चांद कुरैशी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया।
Meerut News : हाथ में मूर्ति लेकर मांगी माफी
राष्ट्रीय परशुराम परिषद के संस्थापक एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री पंडित सुनील भराला ने बताया कि चांद कुरैशी के परिवार ने उनसे संपर्क किया और यह आश्वासन दिया कि चांद भविष्य में ऐसी गलती नहीं करेगा। इसके बाद, चांद कुरैशी ने ब्राह्मण समाज के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगी।
Meerut News : ब्राह्मण समाज ने लगवाया जय श्री परशुराम का नारा
चांद कुरैशी ने भगवान परशुराम की मूर्ति को हाथ में लेकर कहा, “मैं भगवान परशुराम जी की बहुत इज्जत करता हूं, मेरी बड़ी गलती हो गई, यह मेरी फेसबुक हैकर द्वारा हैक की गई थी। अगर मुझसे फिर कभी ऐसी कोई गलती हुई तो मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगा, और अपनी फेसबुक आईडी आज ही बंद कर दूंगा।” इसके बाद ब्राह्मण समाज ने चांद से “जय श्री परशुराम” का नारा भी लगवाया। इसके बाद, चांद कुरैशी ने अपने घरवालों की ओर से लिखित माफीनामा पल्लवपुरम थाना प्रभारी को सौंपा।
इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष पंडित अजय भारद्वाज, संतोष पंडित, शिवम भारद्वाज, शिवकुमार शर्मा, आमिर अली सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।
