Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां तरवां थाने में आज सोमवार को युवक का शव फंदे से लटका मिलने के बाद क्षेत्र में बवाल मच गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बाथरूम में लगभग 6 फीट ऊपर जाली लगी है। इसी से पैजामे के नाड़े के फंदे से उसका शव लटका मिला है। शव मिलने की सूचना मिलने पर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन कर पुलिस पर हत्या का आरोप लगा रहे है।
Uttar Pradesh News : 4 थानों की फोर्स मौके पर
भारी संख्या में ग्रामीण को देख मौके पर 4 थानों की फोर्स के साथ पुलिस अफसरों को तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारी लोगों को समझाने में जुटे है। लेकिन गुस्साए ग्रामीण शांत होने का नाम नहीं ले रहे है।
Uttar Pradesh News : अब पढ़े मामला
दरअसल, तरवा थाने के उमरी पट्टी के रहने वाले सनी कुमार के खिलाफ इलाके की एक लड़की पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगा था। लड़की के परिजनों ने शिकायत में आरोप लगाया था कि 28 मार्च को दोपहर 12 बजे लड़की रास्ते से गुजर रही थी इसी दौरान सनी कुमार ने मोबाइल पर तेज आवाज में अश्लील गाने बजाए। साथ ही गलत इशारे किए। इसके बाद रविवार को तरवां थाना पुलिस ने सनी को हिरासत में लिया। लेकिन आज सोमवार को सनी कुमार का शव बाथरूम में लटका मिला।
