UP Police News : उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर तरुण कुमार पांडेय ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 52 वर्षीय इंस्पेक्टर म्योर रोड, कर्नलगंज थाना क्षेत्र में अकेले रहते थे। इंस्पेक्टर ने जिस वक्त खुद को गोली मारी उस समय उनकी पत्नी पूनम पांडेय बेटे ईशान से मिलने बेंगलुरू गई हुई थीं। गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने डायल-112 को कॉल की मामले की जानकारी।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस को इंस्पेक्टर का शव खून से लथपथ हालत में कमरे में मिला था। जिसके कुछ देर बाद एसीपी कर्नलगंज और डीसीपी सिटी भी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। प्रारंभिक जांच में पता सामने आया कि उन्होंने अपनी पिस्टल से ठुड्डी के पास गोली चलाई थी। कमरे से कुछ दस्तावेज और एक डायरी बरामद की गई है, जिसमें आत्महत्या से जुड़े कोई संकेत या नोट ढूंढे जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, इंस्पेक्टर तरुण कुमार मूल रूप से गोंडा के नवाबगंज क्षेत्र के निवासी थे। जो पिछले छह महीने से निलंबन पर थे और तीन महीने से मेडिकल लीव पर चल रहे थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इंस्पेक्टर कमर के दर्द से काफी परेशान थे जो मानसिक रूप से तनाव में रह रहे थे।
उधर, परिजनों का घटना को लेकर कहना है कि तरुण कुमार ने हाल ही में एक मार्च को अपनी बेटी अंशु की शादी लखनऊ में की थी। उनका बेटा ईशान आईटी सेक्टर में कार्यरत है। जो बेंगलुरू में रहता है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी है, हालांकि अब तक आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।
यह भी पढ़े…
UP Police News : एसएसपी अनुराग आर्य की कार्रवाई से कांपा विभाग, एक साथ निलंबित किए 5 पुलिसकर्मी
