यह है पूरा मामला
Chota Haridwar: गाजियाबाद के मुरादनगर स्थित छोटा हरिद्वार में गंगा स्नान एवं पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती हैं। वही कुछ लोग ऐसे भीं है, जो इसे पिकनिक स्पॉट समझकर अपने मनोरंजन के लिए आते है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर का एकमात्र गंगा घाट होने के कारण यहां पर हमेशा लोगों का तांता लगा रहता है। और यहां अक्सर नहर में डूबकर लोगों की जान से जाने की खबरें भी आती रहती हैं। बीते कुछ वर्षों के दौरान इन मौतों की खबरों में इजाफा हुआ हैं। बता दें कि हाल ही में गंगनहर की तेज धारा में नहाते समय एक 18 वर्षीय इंटर का छात्र डूब गया।
मौत का सिलसिला
Chota Haridwar: मृतक की पहचान प्रहलाद गढ़ी निवासी अभिषेक सैन के रुप में हुई है। वह अपने दोस्तों के साथ शनि मंदिर घाट पर नहाने आया था, नहाते समय अभिषेक गहरे पानी में चला गया, जिसके बाद उसने बचाव के लिए शोर मचाया। आसपास मौजूद लोगों ने बचाने की कोशिश कि, लेकिन वह तेज बहाव में बह गया। बता दे कि यह एक महीने के भीतर नहर में डूबने की तीसरी घटना है। गर्मी का मौसम शुरू होते ही नहर में नहाने वालों की भीड़ बढ़ जाती है, इस भीड़ की वजह से पिछले बर्ष भी गंगनहर में डूबने से 25 से अधिक लोगों की जान गई थी।
गोताखोरों पर लगाया था डुबाकर मारने का आरोप
Chota Haridwar: गौरतलब है कि मुरादनगर कि गंगनहर में एक व्यक्ति पर लूट करने के इरादे से लोगों की हत्या करने का आरोप भी लगता रहा है। इस दौरान रहस्यमयई रुपय से कई लोगों की मौत हुई जिसमें चौंकाने वाली कई घटनाएं सामने आयी थी। इन घनटाओं को लेकर आरोप लगाया गया कि यहां नहर में नहाने वाली महिलाओं के आभूषण लूटने के इरादे से गोताखोर उन्हें डूबोकर मार देते हैं। फिर लाश निकालते समय उनके गहने लूट लेते थे। यह मामला तब प्रकाश में आया जब लोनी के भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने डीएम से इस मामले में शिकायत की थी। उन्होंने डीएम के सामने कुल नौ पीड़ित परिवारों को पेश किया था। जिन्होंने घटना की गवाही दर्ज कराइ थी। बता दे कि गाजियाबाद स्थित लोनी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक ने जिला प्रशासन से इस मामले की गंभीरता से जांच कराने की मांग भी की थी।
महिला चेंजिंग रूम में हिडेन कैमरे होने का लगा था आरोप
Chota Haridwar: वहीं गंगनहर के स्नान घाट का चेंजिग रूम में हिडन कैमरा लगा होने का आरोप लगा था। जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई थी। एक महिला की शिकायत पर छोटा हरिद्वार मंदिर और घाट के संचालक पर मुकदमा दर्ज किया गया था। महिला अपनी बेटी के साथ घाट पर नहाने गई थी, जहां महिला को चेंजिग रूम में कैमरा होने की बात पता चलने पर उनके होश उड़ गए थे। बता दे कि मामला गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके का था। शिकायतकर्ता के मुताबिक, पीड़िता थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद की रहने वाली थी। 21 मई 2024 की दोपहर करीब 3.30 बजे वह छोटा हरिद्वार गंगनहर मुरादनगर में अपनी बेटी के साथ स्नान के लिए आयी थी, इस दौरान स्नान के बाद महिला चेंजिग रूम में अपने कपड़े चेंज करने गई थी। शिकायत के मुताबिक, महिला को पता चला कि छोटा हरिद्वार गंगनहर मुरादनगर के संचालक मुकेश ने घाट के चेंजिग रूम के ऊपर कैमरा लगा रखा है। जिसे मुकेश अपने मोबाइल पर ऑनलाइन चलाकर महिलाओं को बिना कपड़ों के अपने मोबाइल में देखता रहता है।
लगातार हो रहे हादसों के बाद भी नहीं जाग रहा प्रशासन
Chota Haridwar: गौरतलब है कि पिछले काफी समय से यहां स्नान करने वाले लोगों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो रही है। हालांकि प्रशासन यह दावा करता आया है कि लोगों की सुरक्षा के लिए यहां पुलिस बल और गोताखोरों की तैनाती की गई है। लेकिन लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए प्रशासन का यह दावा पूरी तरह झूठा लगता है। दरअसल गंगनहर के घाट पर दूर-दूर तक सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है। हालांकि लोगों की सुविधा के लिए प्रशासन ने नहर के किनारे बैरिकेडिंग लगा दिए है। इसके बावजूद अन्य कोई निगरानी न होने के कारण कुछ उत्साहित श्रद्धालु गहरे पानी में जाकर स्नान करते है। जिससे कभी भी जानमाल की बड़ी क्षति हो सकती है। स्थानीय लोगों ने दिन प्रति-दिन बढ़ रहे हादसों से नाराज होकर सुरक्षा के लिए नहर में एनडीआरएफ या पीएसी की टीम की स्थाई तैनाती की मांग की है। बढ़ती घटनाओं को देखते हुए यह मांग और भी महत्वपूर्ण हो गई है।
