UP Police News : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के भमोरा थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए है। वजह है होमगार्डों से अभद्र व्यवहार और अपशब्द कहना। लेकिन यह विवाद उस समय गहरा गया जब 38 से अधिक होमगार्ड और प्लाटून कमांडर ने उनके खिलाफ थाने में विरोध जताया, जिसके बाद मामला एसएसपी तक पहुंचा। एसएसपी अनुराग आर्य ने इस मामले की जांच एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा को सौंपी और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करने के आदेश दे दिए।
UP Police News : पहले पढ़े मामला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विवाद तब बढ़ा जब 38 से अधिक होमगार्ड और प्लाटून कमांडर अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे। उनका आरोप था कि थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा आए दिन उनका अपमान करते हैं और नागरिकों के सामने उन्हें अपशब्द कहते हैं। जिसके विरोध में होमगार्डों ने थाने में नारेबाजी कर उच्च अधिकारियों से इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग है।
UP Police News : होमगार्डों से अनावश्यक कार्य कराने का आरोप
प्लाटून कमांडर हृदेश कुमार सक्सेना और बृजेश शर्मा ने बताया कि थाना प्रभारी बिना किसी पूर्व सूचना के उनकी ड्यूटी निर्धारित कर देते हैं, जो कई बार उनके पद के अनुरूप नहीं होती। इसके अलावा, होमगार्डों से अनावश्यक कार्य करवाया जाता है, जैसे फूलों की देखभाल करना। अगर कोई फूल टूट जाए, तो उसे लेकर एक दिन की सैलरी काटने की धमकी दी जाती है।
इन आरोपों के अनुसार, होमगार्डों को अतिरिक्त तीन-चार घंटे ड्यूटी करने के लिए मजबूर किया जाता है। इतना ही नहीं, थाना प्रभारी के सामने बैठना भी मना है। यदि कोई गलती से बैठ जाता है, तो सिपाहियों से उनकी कुर्सी हटवा दी जाती है। इन गंभीर आरोपों के बाद मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंच गया है। एसएसपी ने एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा को इस मामले की जांच सौंप दी है, और उनकी रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े…
Police News : ‘इंस्टा-क्वीन’ महिला कॉन्स्टेबल नौकरी से बर्खास्त, थार में हेरोइन समेत पकड़ी गई
