Reliance Industries Loan News : एशिया के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने लोन लेने के लिए लगभग आधा दर्जन बैंकों से बात की है। आपको बता दें ये लोन उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के कर्ज को चुकाने के लिए चाहिए।
Reliance Industries Loan News : ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में क्या बताया
इकनॉमिक टाइम्स में प्रकाशित ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट की मानें तो मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने उस लोन को चुकाना चाहती है जिसका भुगतान उसे अगले साल तक करना है। इस लोन के भुगतान के लिए कंपनी को 3 बिलियन डॉलर (यानी 25500 करोड़ रुपये) के लोन की जरूरत है। इसके लिए करीब आधा दर्जन बैंक लोन के लिए रिलायंस ग्रुप के साथ चर्चा कर रहे हैं, जिसे 2025 की पहली तिमाही में बाजार में सिंडिकेट कर दिया जाएगा।
ब्लूमबर्ग न्यूज के डेटा के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज पर लगभग 2.9 बिलियन डॉलर का कर्ज है। इसमें वह ब्याज भी शामिल है जो कंपनी को साल 2025 में देनी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने साल 2023 में भी 8 बिलियन डॉलर से ज्यादा कर्ज लिया था।
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।