PM Modi : डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर हरियाणा के हिसार में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष, विशेष रूप से कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने वक्फ कानून को लेकर कांग्रेस की नीति पर सवाल उठाए और इसे बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान के खिलाफ बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने 2013 में वक्फ कानून में संशोधन कर संविधान की भावना को नुकसान पहुंचाया।
“कांग्रेस ने वक्फ को संविधान से ऊपर रखने की कोशिश की। उन्होंने वोटबैंक को खुश करने के लिए आनन-फानन में कानून बदला और सिर्फ कुछ कट्टरपंथियों को ही खुश किया,” उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इस नीति से मुस्लिम समाज को भी नुकसान हुआ। “अगर कांग्रेस मुस्लिम समाज की इतनी हितैषी थी, तो आज तक उन्होंने कोई मुस्लिम कांग्रेस अध्यक्ष क्यों नहीं बनाया?”
पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने नए वक्फ कानून के तहत यह सुनिश्चित किया है कि “देश के किसी भी कोने में किसी आदिवासी की जमीन या संपत्ति को वक्फ बोर्ड छू भी नहीं सकेगा।” उन्होंने आश्वस्त किया कि इससे मुस्लिम समाज के गरीब, पसमांदा, महिलाएं, विधवाएं और बच्चे लाभान्वित होंगे। साथ ही वक्फ की पवित्र भावना का सम्मान भी बना रहेगा।
PM Modi : बाबा साहब को कांग्रेस ने अपमानित किया
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में यह भी याद दिलाया कि “जब बाबा साहब जीवित थे, कांग्रेस ने उन्हें बार-बार अपमानित किया। दो बार चुनाव हरवाया और उन्हें सिस्टम से बाहर रखने की साजिश की।” उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति करते हुए देश के संविधान को भी अपने हिसाब से मोड़ने की कोशिश की। “आपातकाल के दौरान कांग्रेस ने संविधान की आत्मा को कुचल दिया, सिर्फ सत्ता बचाने के लिए।”
PM Modi : हर नीति बाबा साहब को समर्पित
पीएम मोदी ने कहा कि बाबा साहब का विचार और दर्शन उनकी सरकार के हर फैसले में झलकता है। “हर दिन, हर नीति, हर निर्णय बाबा साहब को समर्पित है। वंचित, शोषित, गरीब, आदिवासी और महिलाओं के जीवन में बदलाव लाना ही हमारी प्रेरणा है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि तेज और समावेशी विकास ही भाजपा सरकार का लक्ष्य है, जो अंबेडकर के सपनों के भारत की दिशा में एक कदम है।
यह भी पढ़े…
PM Modi : हिसार से अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी
