Noida News : नोएडा के थाना फेस-वन में तैनात गोल चक्कर चौकी प्रभारी प्रदीप गौतम के खिलाफ रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। इस संबंध में थाना फेस-वन में भ्रष्टाचार एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही आरोपी पुलिस कर्मी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह रिश्वत के तौर पर नोटों की गड्डी लेते हुए दिखाई दे रहा है।
Noida News : दरोगा तत्काल प्रभाव से निलंबित
पुलिस आयुक्त के कड़े तेवर के चलते संबंधित दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उनकी विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि इस मामले में प्रदीप गौतम कुछ लोगों से रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हो गए थे। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद इस मामले को संज्ञान में लेते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया और थाना फेस-वन में भ्रष्टाचार सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस आयुक्त के कड़े रुख के चलते भ्रष्टाचार में संलिप्त पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों में हड़कंप मचा हुआ है। चर्चा है कि पुलिस आयुक्त जल्द ही कुछ और भ्रष्ट पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ा एक्शन ले सकते हैं। थाना फेस-वन के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान की शिकायत पर इस मामले की जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के कृत्यों से पुलिस विभाग की छवि पर नकारात्मक असर पड़ता है, और इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़े…
