Noida News : नोएडा फेज-3 थाना क्षेत्र में मसाज सर्विस और एक्स्ट्रा चार्ज स्पेशल सर्विस के नाम पर ब्लैकमेलिंग और ठगी करने वाले एक ठग गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जबकि इसमें शामिल एक महिला की तलाश अभी जारी है। गिरोह अब तक करीब 75 लोगों से 15 से 20 हजार रुपये तक की वसूली कर चुका है।
Noida News : फोटो लेकर करते थे ब्लैकमेल
गिरोह का तरीका बेहद शातिर था। ग्राहक को मसाज के लिए लड़की भेजी जाती, फिर चुपके से आपत्तिजनक फोटो लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी जाती थी। इसके जरिए आरोपी ऑनलाइन पैसे वसूलते थे और बाद में नंबर बदल देते थे, जिससे पीड़ित पुलिस तक न पहुंच सके। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने JustDial ऐप पर “रॉयल मसाज थेरेपी” के नाम से एक फर्जी प्रोफाइल बनाई थी। बुकिंग के बाद ग्राहक को सेक्टर-70 स्थित पते पर बुलाया जाता था या लड़की को उसकी लोकेशन पर भेजा जाता था। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में शामिल शिवम शर्मा, रोहित कुमार और राजन उर्फ राजू शामिल है। जबिक चौथी सदस्य एक महिला है, जो मसाज देने का काम करती थी, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है।
Noida News : आरोपियों से पूछताछ में हुआ खुलासा ?
पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर पता चला कि आरोपी अबतक लगभग 75 लोगों से डरा धमकाकर रकम ऐंठ चुके हैं। शिवम और रोहित पहले से दोस्त थे। दोनों ने राजन को ग्रुप में जोड़ा और एक्सटारसन करने का धंधा शुरू कर दिया। शिवम स्नातक पास है। जबरन जो रकम वसूली जाती थी तीनों में उसका बराबर हिस्सा होता था। मसाज के लिए गई लड़की को सबसे ज्यादा तीस प्रतिशत हिस्सा मिलता था। पुलिस इस बात की जानकारी भी जुटा रही कि कहीं आरोपियों ने नोएडा के अलावा अन्य शहरों में तो इस प्रकार का फर्जीवाड़ा नहीं किया है।
Noida News : पांच मोबाइल बरामद
राजन बुक की गयी लड़की को ग्राहक तक ले जाया करता था। जहां गैंग द्वारा लड़की के साथ फोटो खींचकर ग्राहक को डरा धमकाकर एक्सटारसन वसूली ऑनलाइन ले लेते है। यह गैंग एक साल से ऑपरेट कर रहा था। इनके पास से एक्सटारसन वसूली के लिए इस्तेमाल होने वाला पांच मोबाइल बरामद किया गया है। कोई भी पीड़ित पुलिस तक न जाए इस वजह से आरोपी मोटी रकम नहीं वसूलते थे। ब्लैकमेल कर आरोपी पीड़ित से 15 से 20 हजार की वसूली करते थे और उसके बाद नंबर बदल लेते थे। ग्राहक को मोबाइल पर जिस लड़की की तस्वीर भेजी जाती थी असल में उसकी जगह किसी अन्य युवती को भेजा जाता था। अलग लड़की होने पर अगर कॉलर या ग्राहक मसाज सर्विस लेने से मना करता था तो आरोपी उसकी आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देकर पैसे से लेते थे। आरोपी द्वारा भेजी जाने वाली लड़की के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
यह भी पढ़े…
Noida News : उबर को चूना लगाने वाले दो शातिर ठग गिरफ्तार, 500 फर्जी आधार कार्ड समेत 21 मोबाइल बरामद
