Ghaziabad News: पत्नी प्रताड़ना का एक और हैरान करने वाला मामला गाज़ियाबाद के मोदीनगर से सामने आया है। दरअसल, यह खबर हाल ही में मोदीनगर में स्थित कृष्णापुरी से आई है। जहां पति ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। पति ने आत्महत्या करने से पहले व्हाट्सएप द्वारा परिचितों को आत्महत्या का कारणअपनी पत्नी की प्रताड़ना बताया। इसके चलते प्रताड़ित के परिजनों ने मोदीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
Ghaziabad News: मोदीनगर में स्थित कृष्णापुरी के जयप्रकाश त्यागी का बेटा मोहित त्यागी एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। उसकी शादी संभल जिले में रहने वाली एक युवती से 2020 में हुई थी। शादीशुदा दंपति का शादी से अगले साल एक बेटा भी हुआ था।जिसके कुछ समय बाद से ही घर के अंदर कलह की शुरुआत हो गई। पीड़ित का आरोप था कि उनकी पत्नी उसे प्रताड़ित करती एवं किसी न किसी बात को लेकर मोहित से गाली गलौज और अभद्रता का व्यवहार करती थी। घर में हो रही इस कलह का विरोध करने पर पीड़ित को झूठे मुकदमे में फंसाने की भी धमकी दी जाती थी।
Ghaziabad News: मोहित के परिजनों द्वारा बताया गया कि घर बनने के कारण पीड़ित मोहित सब कुछ सहन करता रहा। लेकिन उस पर हो रही प्रताड़ना है जरा सी भी काम नहीं हुई। 6 महीने पहले मोहित की पत्नी उसके घर से जेवर लेकर अपने मायके चली गई। जिसको लेकर मोहित ने मोदीनगर थाने में भी शिकायत दर्ज करवाई। लेकिन पुलिस द्वारा कोई सुनवाई न होने पर मोहित परेशान हो गया। इसके चलते पीड़ित मोहित ने कई बार अपनी पत्नी को उसके ससुराल लौटनेके लिए भी समझाया, लेकिन नतीजा बेनतीजा रहा।
Ghaziabad News: बता दे कि कुछ दिन पहले पत्नी की शिकायत पर मोहित के घर संबल पुलिस थाने से एक गाड़ी आई और मोहित को थाने आने के लिए कहा। जिसके चलते मोहित बहुत ज्यादा परेशान हो गया था। उसने अपनी पत्नी को अपने मौत का जिम्मेदार बताते हुए व्हाट्सएप पर परिचितों को मैसेज किया। और जहरीला पदार्थ खा लिया। उन्हें मोदीनगर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान मोहित की मौत हो गई। वही इस मामले को लेकर एसीपी का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच कर जल्द से जल्द जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
