संवाददाता:- आदित्य वधावन
Noida Breaking Today: किसान अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर बड़े आंदोलन की राह पर हैं. नोएडा के महामाया फ्लाईओवर से किसान अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में आज दिल्लीा कूच करेंगे. इसे लेकर नोएडा के दिल्ली से सटे सभी बॉर्डरों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. भारतीय किसान परिषद के नेता सुखबीर खलीफा ने रविवार को कहा कि किसान नए कृषि कानूनों के तहत मुआवजे और लाभ की मांग को लेकर सोमवार को दिल्ली की ओर कूच करेंगे।
जानिये ट्रैफिक प्लान
Noida Breaking Today: जानकारी के लिए बता दें चिल्ला बॉर्डर से ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर 14ए फ्लाईओवर, गोलचक्कर चौक सेक्टर 15, संदीप पेपर मिल चौक, झुंडपुरा चौक होते हुए अपना सफर तय करें। वहीँ डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन फिल्म सिटी फ्लाईओवर से सेक्टर 18 होते हुए एलिवेटेड का उपयोग करते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं। कालिंदी बॉर्डर दिल्ली से आने वाले वाहन महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37 होते हुए अपने स्थान तक पहुंच सकते है।
यातायात असुविधा की स्थिति में
Noida Breaking Today: आप यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं। असुविधा से बचने के लिए कृपया वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।
यह भी पढ़ें:-
Noida Breaking News: मामूली विवाद में युवक के सिर पर फोड़ दी शराब की बोतल, मौत
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com