Meerut News : मेरठ जिले के बहसूमा थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक की सांप के काटने से मौत हो गई। चौंकाने वाली बात यह रही कि सांप ने युवक को एक-दो नहीं, बल्कि 10 बार डसा और फिर भी वहीं मृत शरीर के नीचे बैठा रहा, जब तक कि सपेरे को बुलाकर पकड़ा नहीं गया।
Meerut News : नींद में सांप ने किया हमला
मृतक की पहचान अमित उर्फ मिक्की, निवासी गांव अकबरपुर सादात, के रूप में हुई है। वह पेशे से मजदूर था और शनिवार रात मजदूरी से लौटने के बाद भोजन करके अपने कमरे में सो गया। सुबह जब वह रोज़ की तरह नहीं उठा तो परिजनों को चिंता हुई।
करीब सुबह साढ़े 5 बजे, जब घरवाले उसे जगाने पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि अमित के शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही थी। हिलाने पर पाया गया कि उसके शरीर के नीचे एक सांप बैठा हुआ था। परिजन घबरा गए और शोर मचाने लगे। सांप को हटाने की कोशिश की गई, लेकिन वह टस से मस नहीं हुआ। इसके बाद महमूदपुर सिखेड़ा से एक सपेरे को बुलाया गया, जिसने सावधानी से सांप को पकड़ा। इसी दौरान अमित को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Meerut News : शरीर पर 10 जगह काटने के निशान
परिजनों के अनुसार, अमित के शरीर पर सांप के डसने के 10 निशान पाए गए। माना जा रहा है कि वह नींद में था, जिससे उसे समय रहते कोई एहसास नहीं हुआ और जहरीले जहर का असर तेज़ी से फैल गया। अमित चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था। उसकी शादी हो चुकी थी और वह तीन बच्चों का पिता था। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े…
Meerut News : पुलिस-आबकारी टीम ने अवैध शराब बिक्री का किया पर्दाफाश, कैश के साथ सेल्समैन गिरफ्तार
