Hapur Suicide News: खबर हापुड़ के थाना देहात इलाके के ददायरा गांव से आ रही है जहाँ युवक ने ज़हरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। गौरतलबन है की प्लॉट बेचने के बाद हिस्से के रुपये न मिलने से आहत होकर जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत होने की आशंका जताई जा रही है।
यह है पूरा मामला
Hapur Suicide News: मिली जानकारी के मुताबिक फूलगढ़ी मोहल्ले के रहने वाले इसरार ने सोनी का निकाह 6 साल पहले ददायरा गांव के फरमान के साथ किया था। उन्होंने बताया कि पिछले कई सालों से फरमान का उनके पिता से प्लॉट को लेकर विवाद चलता आ रहा है जिसको लेकर उनका दामाद पिछले डेढ़ साल से उनकी बेटी और बच्चों के साथ फूलगढ़ी मोहल्ला में उनके साथ रह रहा था। कुछ समय पहले दामाद के पिता ने गांव में 150 वर्गगज का प्लॉट बेच दिया, जिसकी जानकारी होने पर उनके दामाद ने अपने पिता से अपने हिस्से के रुपये की मांग की।
पुलिस ने क्या कहा
Hapur Suicide News: थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
यह भी पढ़ें:-
Noida Suicide News: पूर्व आईएएस अधिकारी की बेटी ने उठाया ऐसा कदम जिसे देख मच गया परिवार में कोहराम
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com