Hapur Breaking: खबर पिलखुवा के कोतवाली क्षेत्र के गांव कस्तला कासमाबाद से आ रही है जहाँ सीवर टैंक में गिरने से एक तीन साल के बच्चे की मौत हो गई। परिवार वालों ने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया है। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोर्स्टमॉटम के लिए भेज दिया है।
Hapur Breaking: यह है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गांव कस्तला कासमाबाद में विपिन अपनी पत्नी रानी, 3 वर्षीय बेटे ध्रुव और 11 महीने का रुद्रांश साथ रहते है। बुधवार की शाम को 3 वर्षीय ध्रुव घर के बाहर खेलने के लिए गया था, देर शाम तक वह घर नहीं लौटा। जिसके बाद परिजनों ने आस पड़ोस में ढूंढने की कोशिश की लेकिन सारी कोशिशें बेकार गई। वृहस्पतिवार की सुबह ध्रुव का शव पड़ोसी के घर में बने सीवर टैंक में तैरता मिला। शव देख परिजनों में कोहराम मच गया, परिजनों के चीख पुकार सुनकर भीड़ इखट्टा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बहार निकाल कर पोर्स्टमॉटम के लिए भेज दिया।
Hapur Breaking: हत्या की आशंका
मिली जानकारी से पता चला है की मृतक ध्रुव के परिजनों का उनके पड़ोसी से किसी बात को लेकर पुराना विवाद चल रहा था इसी बात को लेकर ध्रुव के परिजनों ने पड़ोसी पर ध्रुव की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस टीम गांव पहुंची और परिजनों से जानकारी ली।
Hapur Breaking: पुलिस ने क्या कहा
पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिवार ने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया है। मामले में पूछताछ चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
यह भी पढ़ें:-
Hapur Latest News: हज़ारों रूपए की नगदी और लाखों रूपए के आभूषण लेकर चोर हुए फरार
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com