Good News from Ghaziabad: अच्छी खबर ग़ाज़ियाबाद से आ रही है, ग़ाज़ियाबाद में रेड और ब्लू मेट्रो कॉरिडोर के साथ टीओडी जोन घोषित करते हुए मास्टर प्लान- 2031 में शामिल किया गया है। यह कॉरिडोर दोनों ओर 500 मीटर तक विक्सित होगा इस हद में आने वाले भूखंडों का लैंड यूज आवासीय और कमर्शियल होगा। जिसके चलते ग़ाज़ियाबाद में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
भूखंड मालिकों को होगा लाभ
Good News from Ghaziabad: टीओडी जोन में एफएआर (फ्लोर एरिया रेशियो) भी डबल हो जाने से भूखंड स्वामियों को भी बड़ा लाभ मिलेगा। वर्तमान में केवल ढाई एफएआर मिलता है लेकिन टोओडी जोन में यह बढ़कर पांच हो जाएगा। वहीँ कॉरिडोर में छोटे भूखंडो की संख्या अधिक है जिस पर ऊँची इमारतों का निर्माण किया जा सकता है।
जीडीए की आये को मिलेगा बढ़ावा
Good News from Ghaziabad: टीओडी जोन से गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की आय को भी बढ़त मिलेगी, जानकारी के लिए बता दें की नक्शा पास करने के लिए भूखंडों के मालिकों को शुल्क देना होगा, जीडीए इन पैसों को शहर के विकास में लगा सकेगा।
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com