Ghaziabad News: शुक्रवार 1 अगस्त से हापुड़ के पासपोर्ट आवेदको के लिए एक राहत भरी खबर आयी है। क्षेत्र के पासपोर्ट बनाने वाले कार्यालय गाजियाबाद द्वारा पासपोर्ट सेवाओं को और अधिक सुलभ बनाने के लिए एक विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
इस आयोजन के अन्तर्गत 4 अगस्त से 6 अगस्त तक एवं पुनः 11 अगस्त से 13 अगस्त तक हापुड़ से पिलखुआ तक विकास प्राधिकरण कार्यालय में पासपोर्ट मोबाइल वेन तैनात की जाएंगी।
Ghaziabad News: विदेश मंत्रालय का अहम फैसला
भारतीय विदेश सेवा से जुड़े क्षेत्रिय पासपोर्ट अधिकारी अनुज स्वरुप ने बताया कि यह अभियान विदेश मंत्रालय और भारत सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशो के अनुरुप ही चलाया जा रहा है। जिसका एकमात्र उद्देश्य क्षेत्र के नागरिको को पासपोर्ट संबंधी सेवाएं समय पर व सरल रुप से उपलब्ध करवाना है। इसके साथ ही क्षेत्रिय पासपोर्ट अधिकारी के द्वारा हापुड़ पिलखुआ विकास प्राधिकरण नितिन गौड़ को विशेष धन्यवाद किया। जिनके विशेष सहयोग के कारण यह अभियान संभव हो पाया।

Ghaziabad News: अब नहीं करना होगा इंतजार
इस पहल का विशेष उद्देश्य पासपोर्ट की बढ़ती हुई मांग को पूरा करना है। लोगों को पासपोर्ट सही समय पर उपलब्ध कराया जाए। आप को बता दें कि गाजियाबाद के रिजनल पासपोर्ट ऑफिस में आस-पास के 13 जिलो के पासपोर्ट बनते हैं, जिससे पासपोर्ट बनने में देरी होती है।
Ghaziabad News: पासपोर्ट आवेदको के लिए राहत, हापुड़ में की जाएंगी मोबाइल वेन तैनात#Ghaziabad #hapur #passportmobilevan pic.twitter.com/qI343DTct1
— Lokhit Kranti News (@KrantiLokh53958) August 2, 2025
इससे पहले भी पास ही के जिले बुलंदशहर में एक पासपोर्ट ऑफिस खोला गया था। ताकि पासपोर्ट के लिए आवेदको को देरी का सामना न करना पड़े। पहले गाजियाबाद में पासपोर्ट बनवाने के लिए लोगो को महीनों तक इन्तजार करना पड़ता था। लेकिन विदेश मंत्रालय और भारत सरकार की इस पहल से हापुड़ वासियों को विशेष राहत पहुंचेगी।
Read More: Ghaziabad News : ‘मस्जिदों से हो रहा ध्वनि प्रदूषण’, नंद किशोर गुर्जर के दिया बड़ा बयान