Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस ने अपराध पर लगाम लगाने और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए एक नई पहल शुरू की है, जिसे ‘चीता बाइक’ के नाम से जाना जा रहा है।
पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ ने अपने 100 दिन पूरे होने के अवसर पर सोमवार को इंदिरापुरम और ट्रांस हिंडन जोन में 20 हाईटेक चीता बाइक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
Ghaziabad News: जानें क्या है पुलिस की नई पहल
जिले की पुलिस ने चोरों पर लगाम लगाने के लिए चीता बाइक नाम की पहल को शुरु कर किया है जो दिन रात अपराधों पर नजर बनाये रखेगी। ये न केवल अपराध नियंत्रण में प्रभावी साबित होगी, बल्कि ट्रैफिक प्रबंधन और आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

चीता बाइक यूनिट्स को अत्याधुनिक तकनीक से लैस किया गया है। इनमें वायरलेस सिस्टम, हाई-विजिबिलिटी लाइट्स, हूटर और लाउडस्पीकर शामिल हैं, जो रियल-टाइम नेटवर्किंग के माध्यम से आपसी समन्वय को मजबूत करते हैं। ये बाइकें 24×7 गश्त करेंगी, जिससे चेन स्नैचिंग, लूट और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर तुरंत अंकुश लगाया जा सकेगा। पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि इस पहल का उद्देश्य अपराधियों में भय पैदा करना और आम नागरिकों में सुरक्षा का विश्वास बढ़ाना है।
Ghaziabad News: बढ़ते अपराधों को देखते हुए लिया यह फैसला
यह पहल गाजियाबाद पुलिस की हाल की सक्रियता का हिस्सा है, जिसमें एफआईआर की कॉपी पीड़ितों के घर पहुंचाना और अपराधियों को सुधार का मौका देना जैसे कदम शामिल हैं। चीता बाइक अपराधियों के लिए खतरे की घंटी है, जो संदेश देती है कि अब कोई भी कोना उनके लिए सुरक्षित नहीं होगा।
पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद में कानून व्यवस्था की बेहतर स्थिति बनाने के लिए पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड ने 20 चीता बाइक को हरी झंडी दिखा कर किया गया। @ghaziabadpolice @Uppolice @Rajeevkrishna69 @CMOfficeUP @DCPTHindonGZB @DCPCityGZB @DCPRuralGZB @nimish_ips @Ashtyagilive pic.twitter.com/mC9frn03qI
— gaurav shashi narain @ गौरव शशि नारायण (@gauravsnlive) August 4, 2025
Ghaziabad News: चीता बाइक की तेजी बढ़ायेगी लोगों में भरोसा
गाजियाबाद जैसे संवेदनशील जिले, जो दिल्ली से सटे होने के कारण अपराधियों का गढ़ बन जाता है, में यह पहल विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। चीता बाइक की तेजी और गतिशीलता पुलिस को छोटी गलियों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी अपराधियों तक पहुंचने में सक्षम बनाएगी।
पहले चरण में ट्रांस हिंडन और सिटी जोन में इन बाइकों को तैनात किया गया है, और भविष्य में इनकी संख्या पूरे जिले में बढ़ाने की योजना है।
यह भी पढ़ें-Delhi News: सरेआम खेल रहे थे जुआ ! पुलिस ने कर डाला खेल