Lokhitkranti

Ghaziabad News : पुलिस की नाकामी फिर आई सामने, इस बार एक पिता ने अपनी बच्ची का अपहरण होने से बचाया

Ghaziabad News

Ghaziabad News: वैशाली सेक्टर 5 की युवती को दिन दहाड़े अगवाह करने के प्रयास में पीड़ित के पिता ने पुलिस में तहरीर दी।
घंटों तक इंतजार करने पर पुलिस कर्मी चौकी में मिले तब तक एक पिता अपने बेटी के आरोपी को दबोच कर रखा था।

Ghaziabad News: पीड़िता की आपबीती

15 वर्षिय रूही परवीन ने बताया कि वह वैशाली सेक्टर 5 की रहने वाली है। सोमवार की शाम 7:00 बजे, किसी कार्य के लिए घर से वैशाली सेक्टर 5 जा रही थी, उसी समय पीछे से एक लाल रंग की बाइक पर दो युवक सुनील व आफताब सवार थे। जो शॉप्रिक्स मॉल वैशाली सेक्टर 5 की तरफ से आए और पीड़िता को कुछ नशीला पदार्थ सूंघा कर बाइक

Ghazianad News
Ghaziabad News

पर बीच में बैठा लिया, और हिंडन नदी की तरफ चल दिए।

Ghaziabad News: बेटी के लिए पिता का साहस

करीब 50 मीटर चलते ही अचानक लड़की का पिता राशिद आलम वैशाली सेक्टर 2 से डेंट पेंट का काम करके घर की तरफ आ रहा था तो उसने देखा कि दो युवक बेहोशी की हालत में उसकी बेटी को तेजी से लेकर जा रहे है। पिता ने अपनी बेटी को पहचान बाइक सवारों को पकड़ लिया इसके बाद अपहरणकर्ताओं और पिता दोनों में मारपीट हुई। जिसमें सुनील नाम का व्यक्ति बाइक लेकर भाग गया और आफताब नाम के व्यक्ति को लड़की के पिता ने पकड़ लिया।

Ghaziabad News: पुलिस बूथ पर ही मौजूद नहीं कर्मी

पिता ने अपहरणकर्ता को पकड़कर वैशाली सेक्टर चार की पुलिस बूथ पर लेकर पहुंचे पर घंटों तक कोई पुलिस कर्मी नहीं मिला। लड़की के पिता ने बदमाश को तब तक पकड़कर रखा जब तक पुलिस नहीं आई। इस दौरान मारपीट भी हुई। इतना ही नहीं आफताब मौका पाकर चौकी बूथ के पास चाय वाले की दुकान पर चाकू लेने दौड़ा लेकिन चाय वाले ने उससे चाकू छीन लिया। पुलिस के आने पर आफताब को शॉप्रिक्स मॉल पुलिस बूथ पर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

चौकी बूथ पर देरी से पहुंचे पुलिसकर्मी को पूरी घटना से नाबालिग व पिता ने घटना से अवगत करायाl पुलिस ने आश्वासन दिया है कि फरार युवक को जल्द पकड़ा जायेगा और कार्रवाई की जाएगी।

लेखक : आँचल पांडेय

यह भी पढ़े-Meerut News: ऊचाईयां छूने के लिए, मेरठ को मिले सुनहरे पंख

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?